Haryana News: बुजुर्ग महिला ने CM खट्टर से कर डाली ऐसी विनती, मुख्यमंत्री की रजामंदी से खिले ग्रामीणों के चेहरे
कुरुक्षेत्र :- बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुरुक्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जब मनोहर लाल खट्टर कुरुक्षेत्र के थाना गांव पहुंचे तो संवाद के दौरान उनकी बातचीत 1 बुजुर्ग ग्रामीण महिला से हुई. बुजुर्ग महिला की मांग पर कहा कि सरकारी बसें गांव के स्टॉप पर रुका करेंगी।
खट्टर से बुजुर्ग महिला ने की शिकायत
कुरुक्षेत्र के गांव थाना में एक बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की, कि उनके गांव में बस नहीं रुकती है. इससे सभी ग्रामवासियो को परेशानी उठानी पड़ रहीं है. महिला की शिकायत पर खट्टर ने कहा कि पेहवा और कुरुक्षेत्र डिपो की कम से कम 8 बजे गांव में रुकेगी. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए Bus Stop पर बसों के समय का उल्लेख किया जाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
CM की घोषणा
मुख्यमंत्री ने हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक कुरुक्षेत्र को बसों के लिए 12 घंटे का Chart तैयार करने तथा चालकों और परिचालकों को थाना के निर्धारित मार्ग पर बसे रोकने के निर्देश दे दिए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पेहवा विधायक व मुद्रण एवं लेखन सामग्री राज्य मंत्री संदीप सिंह भी शामिल हुए. क्षेत्र के बरना गांव में लोगों से बातचीत करने के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सरपंचों को 3 महीने में एक बार ग्राम सभा की बैठक अवश्य करनी चाहिए.