Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आए अनिल विज, कहा- मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं
चंडीगढ़ :- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पहलवानो का समर्थन कर रहे हैं. शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते दौरान उन्होंने कहा कि पहलवानों का यह सारा विषय उच्च स्तर पर Take – Up किया जा रहा है. मैं स्वयं खेल विभाग का मंत्री रहा हूं, मैं पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हूं. गृह मंत्री ने कहा कि यदि मुझे सरकार में बात करनी पड़ी तो मैं करूंगा, जिससे सम्मानपूर्वक इसका समाधान हो सके. आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता हुड्डा ने आरोप लगाए हैं कि जब खिलाड़िया Medal लेकर आते हैं, तो मुख्यमंत्री Photo खिंचवाने के लिए आ जाते हैं, लेकिन अब बेटियों का सम्मान नहीं कर रहे है.
कांग्रेस ने लिया हनुमानजी से पंगा
बजरंग दल के मामले में कांग्रेस ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि हम हनुमान मंदिर बनाएंगें. पत्रकारों के द्वारा गृह मंत्री अनिल विज जी से इस बारे में सवाल किए गए. पत्रकारों के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पहले तो प्रतिबंध लगाती है, परंतु जब जनता का गुस्सा सामने आता है तो फिर यू-टर्न ले लेती है. Congress का काम ही कलाबाजिया करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले राम मंदिर के निर्माण कार्य में बाधा डाल रही थी, परंतु उसके बाद कांग्रेस का क्या हाल हो गया यह सब जानते है. अब आप ( Congress ) खड़े रहने लायक भी नहीं है तथा अब आपने हनुमान जी से पंगा ले लिया है. अब हनुमान जी निश्चित रूप से कांग्रेस की लंका में आग लगा देंगे.
Operation Smile
पत्रकारों ने गृहमंत्री से Operation Smile की कामयाबी के विषय में भी सवाल किए. इन सवालों के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि हम हर महीने एक Project को लेंगे तथा इसी के तहत बिछड़े हुए लोगों को अपने मां – बाप और घर परिवार से मिलाने के लिए ऑपरेशन स्माइल चलाया जा रहा है तथा यह बहुत ही सफल रहा है.