हरियाणा के डिप्टी CM बने किसान, हेलीकॉप्टर से उतरकर दुष्यंत चौटाला ने चलाई कंबाइन
हिसार :- हरियाणा में हिसार के गांव बिठमडा में Deputy CM दुष्यंत चौटाला के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में पहुंचने के लिए उनका हेलीकॉप्टर गांव के स्कूल में Land हुआ था. इस अवसर पर दुष्यंत चौटाला किसान बनकर 1.5 किलोमीटर तक कंबाइन चलाकर कार्यस्थल पर पहुंचे. बिठमड़ा की महिलाओं ने हरियाणवी गीत गाकर Deputy CM का स्वागत किया. इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुरेवाला चौक से टोहाना की तरफ जाने वाले मार्ग को 7 Meter से बढ़ाकर 12 Meter किया जाएगा. इस मार्ग का निर्माण पंजाब की सीमा तक किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 30 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं.
बिठमड़ा पर खर्च किए जाएंगे 53 लाख
Deputy CM ने कहा कि उकलाना हल्का के 25 गांव की पंचायत द्वारा PWD की सड़कों पर आने वाली फिरनियो पर लाइट लगाने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके लिए 26 करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी गई है. इन रुपयों में से 53 लाख रुपए अकेले बिठमड़ा क्षेत्र के लिए है. इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत की मांग पर Health Center , Library सहित अन्य सभी मांगों को भी मंजूर कर दिया है तथा इस कार्य को जल्द पूरा करने की घोषणा की है.
पेयजल की समस्या का निपटारा
Deputy CM ने कहा कि उकलाना क्षेत्र में पानी की विकट समस्या थी. पाबड़ा माइनर से विभिन्न गांवों को पेयजल व सिंचाई का जल दिए जाने की घोषणा वर्ष 2023 में की गई थी, जो आज तक लंबित पड़ी थी, परंतु इस घोषणा को वर्तमान सरकार द्वारा पूरा करवाया गया है. इस कार्य के लिए Tender जारी हो चुका है.
बिठमड़ा गांव, हलका उकलाना (हिसार) में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पार्टी और सरकार की लोकप्रियता पर मोहर लगाई है। बेहद कामयाब कार्यक्रम के लिए आयोजकों और श्रम मंत्री अनूप धानक जी को बधाई। pic.twitter.com/NLAlz1LHKZ
— Dushyant Chautala (@Dchautala) May 5, 2023
भाखड़ा से लाया जाएगा पानी
सरकार के द्वारा उकलाना शहर के लिए 7 करोड़ की योजना तैयार की गई है, जिसके अंतर्गत भाखड़ा नहर से Pipeline के द्वारा पानी लाया जाएगा. बिठमड़ा गांव में भी भाखड़ा नहर के पानी को लाने का कार्य जल्दी ही पूरा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि 3 महीने के अंदर इसकी Visibility प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
खोले 209 नई खरीद सेंटर
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने कई अनाज मंडियों का दौरा किया है. विपक्षी दलों का कहना था कि प्रदेश की मंड़ी व्यवस्था को बर्बाद किया जा रहा है, परंतु वर्तमान सरकार ने फसल खरीद के लिए 209 नए खरीद सेंटर खोले हैं. उन्होंने बताया कि पहले केवल 200 स्थानों पर खरीद का कार्य होता था, परंतु अब 409 स्थानों पर खरीद कार्य किया जा रहा है. इसके साथ Deputy CM ने कहा कि पिछले वर्ष 41 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था, जबकि इस वर्ष अभी तक 61 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जा चुका है. 54 लाख मैट्रिक टन गेहूं के लिए 10 हजार करोड रुपए का भुगतान किसानों के खाते में किया जा चुका है.
3 सालों में 20 करोड का मुआवजा
किसानों के खाते में 1500 करोड़ सरसों के रुपए भेजे गए हैं. सरकार के द्वारा गेहूं में लस्टर लॉस की भरपाई भी की गई है. Deputy CM ने कहा कि अकेले बिठमड़ा बड़ा तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 3 सालों में 20 करोड का मुआवजा किसानों को दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50% प्रतिनिधित्व दिया गया है, उसी प्रकार सरकारी डिपो में उन्हें 33% हिस्सेदारी भी दी जाएगी. इसके साथ ही कानून बनाकर महिलाओं को Society तथा संस्थाओं में भी हिस्सेदारी दी जाएगी.