चंडीगढ़

HSSC Group C के 12225 फॉर्म मे मिली गड़बड़ी, ठीक करने के लिए मिलेंगे 7 दिन

चंडीगढ़ :- HSSC Group के 32000 पदों के लिए Preference भरने की प्रक्रिया चल रही थी. इसके लिए अंतिम तिथि 5 मई 2023 निर्धारित की गई थी. शुक्रवार तक लगभग 3.25 लाख उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए पर Preference भरी है. आपको बता दें कि 3.57 लाख युवाओं ने CET परीक्षा को पास किया था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hssc chairman bhopal singh

आवेदन में रहीं गलतियां 

इनमें से 12,225 उम्मीदवारों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को बताया है कि Preference भरने के दौरान  कुछ कमियां रह गई है. इसके लिए आयोग के चेयरमैन गोपाल सिंह खत्री ने कहा कि जिस भी आवेदक के Form में गलती रह गई है उसे ठीक करने का मौका दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि शनिवार को यह मामला पूरी तरह साफ हो जाएगा. इसके बाद 1 दिन के लिए Portal को बंद किया जाएगा तथा पोर्टल में आवेदन के समय आई Technical Problems को दूर किया जाएगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

गलतियां ठीक करने के लिए 7 दिन का अतिरिक्त समय 

इसके लिए सरकार ने आवेदकों को सात दिनों का अतिरिक्त समय दिया है. इन 7 दिनों के दौरान युवा अपने Details Update कर सकते हैं. हर पद के लिए युवाओं की Preference सामने आने के बाद ही परीक्षा के लिए Qualify किया जाएगा. जांच के बाद परीक्षा का Schedule तैयार होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह परीक्षा करनाल, कुरुक्षेत्र तथा पानीपत के Centers पर लिए जाने की तैयारी है. आयोग के द्वारा समय – समय पर इस तरह की जानकारियों से युवाओं को अवगत कराया जाएगा.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button