Haryana Scheme: हरियाणा में पांच लाख से कम आय वाली महिलाओ को तोहफा, इस Scheme के तहत मिलेंगे तीन लाख रूपए
भिवानी :- वैसे तो सरकार समय समय पर नई नई Schemes लागू करती रहती है. ऐसे ही अब सरकार सशक्त महिलाओ के लिए एक नई योजना लेकर आई है जिसका महिलाएं पूरा पूरा लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं. इस Scheme को मातृशक्ति उद्यमिता योजना नाम दिया गया है. योजना के लिए आवेदन भरते समय महिला उद्यमी की आयु 18 से लेकर 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए और ये भी ध्यान रखा जाए कि आवेदक ऐसा न हो कि पहले से उन्होंने कही से Loan लिया हो और वहां से Case Defaulter चल रहा हो. अगर ऐसा है तो आवेदन मान्य नहीं होगा.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी ये योजना
यह योजना हरियाणा सरकार ने महिलाओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की है ताकि महिलाएं खुद को सशक्त रूप से और मजबूत बना सकें. इस योजना के तहत सरकार ने महिलाओं को बैंकों से 3 लाख तक का Loan प्राप्त हो सके ऐसी व्यवस्था की गयी है. यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम के तहत शुरू की है. इस योजना के द्वारा जिला कैथल में मार्च 2024 तक 80 केसों का लक्ष्य निर्धारित किया है. नियम के अनुसार इस योजना का हिस्सा वो महिलाएं बन सकती है जो हरियाणा की स्थाई निवासी है और जिनकी सालाना Income 5 लाख से कम होगी.
3 साल तक 7% ब्याज सहयोग के रूप में देगी हरियाणा सरकार
जानकारी के अनुसार DC जगदीश शर्मा द्वारा बताया गया है कि जो महिलाएं Loan लेना चाहती हैं उनकी Age 18 से 60 के बीच होनी जरूरी है और पहले से ही किसी और बैंक से लिए Loan के Defaulter भी नही हो. आपको बता दें अगर इस योजना में ऋणी समय पर किश्त का भुगतान करते हैं तो 3 साल तक 7% ब्याज सहयोग के रूप में हरियाणा सरकार द्वारा महिला विकास निगम की योजना के तहत दिया जायेगा. निगम योजना के तहत डेयरिंग, उद्योग विभाग की सूची में शामिल नकारात्मक गतिविधियों और KVIB को छोड़कर सभी गतिविधियां शामिल हैं.
इस योजना से महिलाएं कौन से व्यवसाय शुरू कर सकती हैं
इन गतिविधियों में योजना के तहत यातायात में ऑटो रिक्शा, छोटा सामान ढोने के वाहन, थ्री व्हीलर, ई रिक्शा टैक्सी शामिल हैं, ऐसे ही सोशल वर्क व्यक्तिगत सेवा में ब्यूटी पार्लर, सैलून, टेलरिंग, बुटीक, फोटो स्टेट की दुकान और घरेलू काम जैसे आचार पापड़ बनाना हलवाई की या फूड स्टॉल, Ice-cream बनाने को Unit, Biscuits बनाना , Handloom Bags बनाना, टिफिन सर्विस और मटके आदि का कोई भी काम शुरू कर सकती हैं.
किस तरह उठाना है इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को आवेदन पत्र भरना होगा. जिसके साथ सभी निर्धारित Documents साथ में जमा करवाने होंगे . दस्तावेज में राशन कार्ड,आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, दो पासपोर्ट आकार के फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र के साथ प्रोजेक्ट रिपोर्ट , Training Certificate होना जरूरी हैं.
I am good house wife