Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में दिल्ली में पहुंचे किसान, टिकरी बॉर्डर पर पुलिस से जबरदस्त झड़प
बहादुरगढ़ :- पिछले कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में पहलवान धरना दे रहे हैं. पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायतों के अलावा अब पंजाब से किसान संगठन भी पहुंच रहे हैं. बता दें कि आज पंजाब से किसानों ने राजधानी दिल्ली के लिए कूच किया. टिकरी बॉर्डर पर किसानों के जत्थे को रोका गया. किसान अपनी गाड़ियों पर झंडा लगाकर पहुंच रहे हैं, पुलिस ने किसानों की गाड़ी को रोक दिया. किसान झंडों के साथ नारेबाजी कर रहे हैं, टिकरी बॉर्डर पर पुलिस और किसान आमने-सामने आ गए.
बड़ी संख्या में टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे किसान
कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत हुई और झड़प के बाद किसानों का मोर्चा जंतर मंतर की तरफ आगे बढ़ गया. धीरे-धीरे पहलवानों को समर्थन मिल रहा है, अब किसानों ने भी पहलवानों के समर्थन में मोर्चा खोल दिया है. टिकरी बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने आ गई, पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी थी. इस दौरान टिकरी बॉर्डर पर काफी ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. किसानों ने पुलिस को बॉर्डर पर ही धरना देने की चेतावनी दी, वहीं महिलाएं भी टोल पर बैठ गई. किसानों की मांगों को देखते हुए दोनों पक्षों में जंतर मंतर जाने की सहमति बन गई.
बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची टिकरी बॉर्डर
इसके बाद किसान जंतर- मंतर की तरफ कूच कर गए. बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस आंदोलन में शामिल हो रही है. किसानों में न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिला भी पहलवानों के समर्थन में दिल्ली आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि हाथों में हरा झंडा लेकर किसान नारेबाजी करते हुए दिल्ली की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. पुलिस ने पूरी तरह से नाकाबंदी की, परंतु महिलाओं ने पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ दिया और वह आगे की तरफ बढ़ गई.पुलिस की तरफ से टिकरी बॉर्डर पर धरने को देखते हुए किसानों को जंतर-मंतर जाने की अनुमति दे दी गई.
सुबह से ही जंतर-मंतर पर पहुंचे कई खाप पंचायत के नेता
भारतीय किसान यूनियन उग्राहा ग्रुप की महिला किसान भी इस मोर्चे में शामिल है. महिला किसानों ने कहा कि वह महिला पहलवानों को इंसाफ दिलाने आई है, अगर उनको इंसाफ नहीं मिला तो जंतर मंतर पर उनका धरना भी लंबे समय तक चल सकता है. इसके लिए वे चाय और पानी और खाने पीने का इंतजाम भी करके आई है. अब सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी. आज सुबह से ही जंतर-मंतर पर कई खाप पंचायतों के नेता और किसान पहुंच रहे हैं. बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के कई शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके ऊपर महिला पहलवानों के साथ शोषण करने का आरोप लगा हुआ है.