Monalisa Dance: सावन में नाचा हो जैसे मोर गाने पर Monalisa का डांस देख फैंस ने खोया कंट्रोल, बोले- यार मर जाएंगे
मनोरंजन :- भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर Actress Monalisa सिंह इन दिनों काफी चर्चाओ में बनी हुई है. आए दिन मोनालिसा की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. वहीं भोजपुरी Film इंडस्ट्री में चर्चित अभिनेत्री Monalisa सिंह बिग बॉस सीजन 10 मे भी नजर आ चुकी है. Monalisa की कोई भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर डलती है तो काफी धूम मचा देती है. फैंस बढ़- चढ़कर Monalisa की फोटो- वीडियो Share करने लगते हैं. Monalisa को भोजपुरी सिनेमा की सफल अभिनेत्रियों में गिना जाता है.
इन दिनों जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इन दिनों Monalisa का सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर Viral हो रहा है. इस Video में Monalisa सिंह लाल रंग की साड़ी पहनकर Dance करते नजर आ रही है. इस वीडियो में वह लाल साड़ी में जमकर ठुमके लगा रही है, लोग इस वीडियो के काफी दीवाने हो गए हैं, Fans बार- बार इस वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो रहा है. मोनालिसा का Face एक्सप्रेशन और डांस स्टेप लोगों को खूब भा रहे हैं. मोनालिसा अब तक भोजपुरी सिनेमा में 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचा दिया धमाल
Monalisa कि यह वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है. इस वीडियो में Monalisa “कैसे मै नैनो से नैन मिलाऊँ सजना, कैसे मैं ऐसे ना घबराऊँ सजना, कैसे ना आए मोहे लाज सजना, छूना ना देखो मोहे आज सजना” Song पर डांस करती दिखाई दे रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है. अपनी मेहनत और लगन से मोनालिसा ने कई राज्यों में अपनी पहचान बनाई है.
बिग बॉस सीजन 10 में नजर आ चुकी मोनालिसा
Monalisa कई भोजपुरी फिल्मों और Big Boss सीजन 10 में भी नजर आ चुकी है. बिग बॉस में आने के बाद मोनालिसा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. वैसे तो मोनालिसा भोजपुरी फिल्म Industry में बतौर एक्ट्रेस के रूप में कार्य करती है, परंतु इसके अलावा वह तमिल, कन्नड़, हिंदी, बंगाली, ओड़िया और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी है. मोनालिसा बंगाल की रहने वाली हैं, उनका वास्तविक नाम अंतरा विश्वास है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं बोले- यार मर जाएंगे.