Hisar News: मशीन में हाथ कटा तो भी अजय ने नहीं हारी हिम्मत, अब पैरा एथलेटिक्स में झटका गोल्ड मेडल
हिसार :- हिसार नगर निगम में Clerk के पद पर तैनात Para Athlete अजय सिंह सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गए है. आपको बता दें कि पहले अजय सिंह कबड्डी के खिलाड़ी थे, परंतु एक बार चारा काटते समय उनका एक हाथ कट गया. हालांकि, हाथ कटने पर भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी तथा कबड्डी छोड़कर Para Athletics में Try किया. अब तक अजय सिंह ने Para Athletics में 20 से ज्यादा Medal जीतकर अपने राज्य का नाम रोशन किया हैं.
Long jump में जीता Gold Medal
हाल ही में बेंगलुरु में आयोजित हुई पांचवी Indian Open Para Athlete International Championship के Long Jump में अजय ने सीनियर वर्ग में Gold Medal हासिल किया है . यह चैंपियनशिप 4 मई से 7 मई के बीच आयोजित की गई थी . इसके बाद अजय का चयन अक्टूबर में China में होने वाली Asian Para Championship के लिए कर लिया गया है.
अजय की कहानी उन्ही की जुबानी
अजय से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मैं मूल रूप से फतेहाबाद का रहने वाला हूं. मेरे पिताजी अजीत खेती – बाड़ी का कार्य करके परिवार का पालन पोषण करते थे. परंतु कुछ समय बाद पहले उनका देहांत हो गया है. पहले मैं कबड्डी खेला करता था. साल 2009 में चारा काटते वक्त मेरा एक हाथ कट गया. इसके बाद भी मैंने कबड्डी खेलने का प्रयत्न किया, परंतु असफल रहा. Para Athletics कोच सुरेंद्र सिंह सिहाग के कहने पर मैंने कबड्डी को छोड़कर Para Athletics की प्रैक्टिस शुरू कर दी. मैं हर रोज 4 से 5 घंटे प्रैक्टिस करता हूं. अजय ने बताया कि मैं अब तक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 से अधिक Medal हासिल कर चुका हूं.
Clerk विभाग में की नौकरी
Sports कोटे पर अजय की नौकरी हिसार नगर निगम में Clerk पद पर लगी. अजय ने बताया कि वह पिछले 4 साल से नौकरी के साथ Para Athletics की Practice भी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह नौकरी के बाद 4 से 5 घंटे Daily कड़ी मेहनत करते हैं. बेंगलुरु में हुई प्रतियोगिता में Gold Medal जीतने के बाद उनका चयन एशियन चैंपियनशिप के लिए हो गया है. अब मेरा सपना है कि मैं एशियन चैंपियनशिप में भी Gold Medal हासिल करके देश का नाम रोशन करू .उन्होंने कहा कि मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि अपनी मंजिल पाने के लिए उसे पाने का ठान लेना आवश्यक होता है. यदि आप दृढ़ निश्चय कर लेते हैं तो आपको अपनी मंजिल जरूर मिलती है.
अजय सिंह की उपलब्धियां
- अजय सिंह ने साल 2023 में इंडोनेशिया में हुए Para Athletics Grand Prix में कांस्य पदक हासिल किया.
- साल 2018 में पेरिस में हुए Para Athletics Games में Gold Medal प्राप्त किया.
- साल 2021 में हुए पैरा एथलेटिक्स गेम्स में Gold Medal हासिल किया.
- साल 2016 और 2019 में हुए नेशनल स्तरीय पैरा एथलेटिक्स गेम्स में भी अजय सिंह ने Gold Medal जीता.