Indian Railway: अब रेलवे स्टेशन पर फ्री में होगा ये काम, नहीं देना पड़ेगा एक भी रुपया
नई दिल्ली :- वैसे तो Indian Railway दिन पर दिन विकास की और बढ़ रही है. इसके साथ साथ अब सरकार भी Indian Railway के तेजी से हो रहे विकास में भरपूर मदद दे रही है. सरकार रेल के हर विभाग में सुविधा प्रदान कर रही है और अब लोग रेलवे स्टेशनो पर Free में एक सुविधा जो सरकार देने जा रही है उसका फायदा उठा सकते हैं. ये सरकार की तरफ से यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा है जिसका फायदा देश की जनता को मिलने वाला है.
अब यात्रा होगी और भी सुरक्षित और आसान
रेल का विभाग कोई छोटा सा विभाग नही है. इसका विस्तार पूरे देश में फैला हुआ है. देश के हर बड़े शहर से रेल की Connectivity है. करोड़ों की तादात में जनता रेल में सफर करती है. लोगो के सफर को और सुरक्षित और आसान बनाने के लिए रेल और सरकार समय समय पर विकास के नए नए कदम उठाती रहती है. जिससे यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना ना करना पड़े. आम जनता की सहूलियतों को ध्यान में रखकर ही रेल मंत्रालय और सरकार विकास का कार्य करती है.
यात्रियों को मिलेगी यह Facility मुफ्त में, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ
आप जानते होंगे कि हाल ही में मोदी ने भी कई नई Trains शुरू की हैं. सरकार की ओर से अब जनता को सुविधा के लिए एक और तोहफा मिलने वाला है. वो है Internet की सुविधा. आजकल हर आम आदमी के पास Smartphone है जिनके लिए Internet होना बहुत जरूरी है. लोगो को गाड़ी की पूरी Detail जानने के लिए भी Internet की जरूरत पड़ती है. अब यात्रियों को सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर Free Wi-Fi की सुविधा दी जा रही है जिससे वो Wi-Fi Connect करके Internet का उपयोग कर सकते हैं.
6000 से भी ज़्यादा स्टेशनों पर उपलब्ध होगी ये सुविधा
सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह सुविधा लोगों को Free में दी जा रही है. अब वहां पर मौजूद यात्री इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 6000 से ज्यादा स्टेशनों पर ये सुविधा शुरू की का चुकी है. यह सरकार की तरफ से लोगो के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. अब बाकी जो स्टेशन बचे हैं वहा भी सरकार जल्दी ही Free Wi-Fi की सुविधा देने की कोशिश में जोरो से लगी हुई है.