WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की भारतीय टीम में इस धांसू बल्लेबाज की हुई एंट्री, KL राहुल चोट के कारण बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क :- हाल ही में चोट लगने की वजह से KL राहुल World Test Championship Final से बाहर हो गए है. अब उनके स्थान पर ईशान किसन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शामिल किया जाएगा. इसकी घोषणा BCCI के द्वारा सोमवार को की गई है. पिछले दिनों IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान राहुल चोटिल हो गए थे. चोट लगने के कारण अब राहुल को Surgery करानी होगी तथा इसके बाद वह National Cricket Academy में रिहैब के लिए जाएंगे. अतः फाइनल से पहले उनका पूरी तरह से ठीक होना मुश्किल है. इसलिए अब उनके स्थान पर इशान किशन को शामिल किया गया है.
BCCI का फैसला
आपको बता दें कि उनादकट भी IPL के दौरान नेट में चोटिल हो गए थे. उन्हें कंधे पर चोट लगी है. इस समय वह एनसीएमएल है. उनादकट Final Match खेलेंगे या नहीं इस बात का फैसला जल्द ही BCCI के द्वारा लिया जाएगा. उमेश यादव हैमस्ट्रिंग की चोट से पीड़ित है. उन्हें यह चोट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी थी. फिलहाल वह कोलकाता नाइट राइडर्स की Medical Team की निगरानी में है.
सूर्यकुमार जाएंगे इंग्लैंड
अगले महीने 7 से 11 जून के बीच Final Match द ओवल में खेला जाएगा. भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. भारतीय टीम में ऋतुराज गायकवाड, मुकेश कुमार और सूर्य यादव को फाइनल के लिए स्टैंड बॉय पर रखा गया है. अतः यह तीनों खिलाड़ी भी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे. जयदेव उनादकट तथा उमेश यादव दोनों ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की भारतीय टीम का हिस्सा है. हालांकि यह दोनों खिलाड़ी फिलहाल चोटिल है.
WTC फाइनल में भारतीय टीम
WTC फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट तथा इशान किशन शामिल है.