Sonipat: सोनीपतवासियों को बड़ी सौगात, चार माह बाद शुरू हुआ महिला स्पेशल ट्रेन का संचालन
सोनीपत :- हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. वही बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सरकार विशेष महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. हाल ही में सोनीपत जिले से दिल्ली तक महिलाओं के लिए Special ट्रेन चलाई गई है. Monday को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सांसद रमेश कौशिक ने महिला स्पेशल Train को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली की तरफ रवाना किया. December 2022 में घना कोहरा होने के कारण Train का संचालन रोक दिया गया था.
महिलाओं के लिए एक बार फिर चली स्पेशल ट्रेन
जानकारी के लिए बता दे कि यह ट्रेन पहले भी चलाई जा रही थी, परंतु December 2022 में घना कोहरा होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था. महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से महिला स्पेशल Train को शुरू किया गया है. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, राई के विधायक मोहनलाल बडोली और गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी भी उपस्थित रहे. महिला Special ट्रेन बंद होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. भारी भीड़- भाड़ होने के कारण महिलाओं को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती थी.
दिसंबर 2022 में बंद कर दिया गया था संचालन
दिसंबर 2022 में यह ट्रेन बंद कर देने के बाद विधायक सुरेंद्र पवार ने इस ट्रेन का संचालन दोबारा करने के लिए शिकायत दी थी. इसके बाद सरकार ने विधायक की इस शिकायत को दूर करते हुए दोबारा महिला स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. अन्य Passenger ट्रेनों में भीड़- भाड़ होने के कारण महिलाओं को सीट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती थी, परंतु अब इस Train के संचालन से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी.
जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को लेकर कुछ नहीं कह सकते- सांसद
इस समारोह के दौरान दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग, इंदु बलेचा, GRP थाना प्रभारी महावीर, RPF थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह उपस्थित रहे. वही दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को लेकर सांसद रमेश कौशिक ने बताया कि यह एक कानूनी मामला है और कानून अपना काम कर रहा है, दिल्ली पुलिस ने Case दर्ज कर लिया है और आगे की जाँच जारी है. सांसद ने कहा कि वह इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने महिला स्पेशल Train चलाने का वादा किया था जिसे उन्होंने पूरा किया है.