Kaithal News: चलती बस में गुरूजी को आया हार्ट अटैक, रोडवेज परिचालक ने समझदारी ने बचाई जान
कैथल :- हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की वजह से अनेक बार विभाग को उन पर गर्व करने का अवसर मिला है. चाहे वह किसी के खोए हुए पैसे लौटा कर ईमानदारी का परिचय देना हो या फिर किसी अन्य व्यक्ति की जान बचाना हो. इसी दिशा में हरियाणा रोडवेज की तरफ से परिचालक के कार्य की काफी प्रशंसा की जा रही है. इस घटना के बाद Roadways के जीएम अजय गर्ग ने दोनों कर्मचारियों की काफी सराहना की. बता दे कि कल अध्यापक दोपहर के समय बड़सीकरी से कलायत के लिए कमालपुर से कलायत जाने वाली बस में घर जाने के लिए सवार हुआ था.
CPR तकनीक से परिचालक ने बचाई अध्यापकों की जान
तभी भी रास्ते में अध्यापक को अचानक हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद बस के परिचालक सतीश ने सीपीआर तकनीक से अध्यापक की जान बचाई. उनके इस काम की काफी प्रशंसा हो रही है.जब इस बारे में परिचालक सतीश से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 2:30 बजे वह कमालपुर से कलायत जा रहे थे. उसी समय बड़सीकरी से एक अध्यापक अश्विनी बस में बैठे. कुछ देर बाद ही बस में बैठे- बैठे उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद उन्होंने तुरंत उन्हें सीपीआर दी. एक बार तो अश्विनी की सांसें फूल गई, परंतु बाद में उन्हें आराम मिला.
हमेशा विभाग को देते रहते हैं गर्व करने का मौका
Haryana Roadways के कर्मचारियों का यह कोई नया कारनामा नहीं है. वह हमेशा से ही ऐसा काम करते रहते हैं जिससे Department को उन पर गर्व करने का मौका मिले.चाहे वह किसी के खोए हुए पैसे लौटा ना हो और अपनी ईमानदारी का परिचय देना हो या फिर किसी अन्य व्यक्ति की सहायता करना हो. हरियाणा रोडवेज के पानीपत डिपो के कर्मचारियों ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की भी जान बचाई थी, इसीलिए उन्हें हरियाणा और उत्तराखंड Government की तरफ से सम्मानित भी किया गया था.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.