JEE Mains में बजा सरकारी स्कूलों के बच्चों का डंका, 8 विद्यार्थियों ने लहराया परचम
महेंद्रगढ़ :- सरकारी स्कूल अब किसी भी मामले में प्राइवेट स्कूलों से पीछे नहीं है. सरकारी स्कूलों में भी अब छात्रों पर उन उतना ही ध्यान दिया जाता है जितना कि किसी भी निजी स्कूल में दिया जाता है. सरकारी स्कूलों से काफी मेधावी और प्रतिभावान बच्चे निकल रहे हैं जो अपना नाम रोशन कर रहे हैं. पूरी लगन और मेहनत के साथ यह विद्यार्थी अपना सपना पूरा करते हैं जिससे न केवल इनका बल्कि स्कूल और इनके अध्यापकों का भी काफी मान सम्मान बढ़ता है.
8 छात्रों ने पाई JEE Mains परीक्षा में सफलता
इसी कड़ी में महेंद्रगढ़ जिले के सरकारी स्कूलों के 8 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास कर ली है. जिले के इन 8 बच्चों ने परचम लहरा दिया है. यह बच्चे अब उच्च संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं. इन बच्चों में आरोही मॉडल स्कूल मंढाणा के दो विद्यार्थी भी है. आरोही मॉडल स्कूल मंढाणा की छात्रा खुशी ने 97.07 परसेंटाइल और जतिन ने जेईई मेंस की परीक्षा में 95.51 परसेंटाइल लिए है. राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नारनौल से तीन छात्र जेईई मेंस की परीक्षा में सफल हुए है, जिनमें छात्र जयंत सैनी ने 96.79, मुदित शुक्ला ने 85.43 और बेदप्रकाश ने 82.90 Percentile अंक लिए है.
खुशी ने प्राप्त किए सबसे ज्यादा परसेंटाइल
इसके साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाघोत के छात्र विष्णु भट्ट और राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल अटेली के छात्र राहुल राव और साहिल ने भी जेईई मेंस की परीक्षा Clear की है. महेंद्रगढ़ के सरकारी स्कूलों में से जिन भी छात्रों ने जेईई मेंस की परीक्षा दी थी उनमें से सबसे ज्यादा अंक खुशी ने प्राप्त किए हैं. खुशी के पिता एक रोडवेज चालक है.
माता-पिता और अध्यापकों को दिया सफलता का श्रेय
खुशी ने अपनी कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई आरोही मॉडल स्कूल मंढाणा से की है. खुशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है. खुशी का कहना है कि अपनी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के Guidance से ही उन्होंने इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. खुशी का कहना है कि अब उसका अगला टारगेट जेईई एडवांस (JEE Advance) में अच्छे परसेंटाइल प्राप्त करना है.