Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने के बदले नियम, अब मिलेगा QR कोड वाला टिकट
नई दिल्ली :- आजकल लगभग प्रत्येक व्यक्ति को Delhi Metro से सफर करना काफी पसंद है. वहीं अगर आपको कहीं पर जल्दी पहुंचना है तो इसके लिए मेट्रो सबसे बेहतर ऑप्शन रहने वाला है, क्योंकि मेट्रो चंद मिनटों में आपको 4- 5 स्टेशन दूर तक पहुंचा देती है. दिल्ली मेट्रो समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए नियमों में बदलाव करती रहती है. Monday को Delhi Metro ने अधिकारिक तौर पर QR Code आधारित Ticket जारी की है. पहले स्टेप में यह QR कोड आधारित पेपर टिकट होगा, यानी टोकन की जगह यात्रियों को एक कागज की पर्ची मिलेगी जिस पर QR कोड छपा हुआ होता है.
60 मिनट तक कर सकते हैं अंदर एंट्री
मेट्रो यात्री यदि इस पर्ची को संभालकर नहीं रखते हैं और वह फट जाती है तो यह मान्य नहीं होगी. यदि किसी कारणवश पर्ची से QR कोड को AFC गेट स्कैन नहीं कर रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इंसीडेंट Fair मोड के जरिए टिकट को नियमानुसार मान्य किया जाएगा. यह टिकट लेने के बाद अगले 60 मिनट तक अंदर प्रवेश करना होगा, 60 मिनट के बाद प्रवेश करने पर यह मान्य नहीं होगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से पर्ची से QR कोड Scan करने के लिए पूरी मेट्रो नेटवर्क पर 900 AFC गेट पर स्कैनर लगा दिए गए हैं.
पिछले काफी समय से किया जा रहा था ट्रायल
मेट्रो प्रवक्ता अनुज दयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि DMRC पिछले काफी समय से इसका ट्रायल कर रही थी. यात्रियों को अब टोकन के अलावा QR Code वाला पेपर टिकट मिलेगा. QR कोड आधारित टिकट से प्रवेश व निकासी के लिए दो- दो AFC गेट पर स्कैनर लगाए गए हैं. इसके अलावा मेट्रो मोबाइल आधारित QR Code को भी शुरू करने की तैयारी में है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
नई टिकटे कैसे करेंगी कार्य
- QR Code आधारित पेपर टिकट यात्रियों को उस काउंटर पर मिलेगी जहां से Metro Smart Card खरीदें या रिचार्ज किए जाते हैं
- कोई भी यात्री टिकट लेने के बाद केवल 60 मिनट तक ही स्टेशन में प्रवेश कर सकता है वरना टिकट पूर्ण रूप से अमान्य हो जाएगी, और उसे कोई रिफंड भी नहीं मिलेगा
- QR कोड वाली टिकट जिस स्टेशन से खरीदी है उसी स्टेशन से प्रवेश करना होगा, इस Ticket से वापस नहीं कर पाएंगे
- फिलहाल यह टिकट एक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक ही जारी किया जाएगा
- QR कोड आधारित टिकट की Copy, फोन में फोटो का प्रयोग नहीं कर सकते.
70 फीसदी लोग यूज करते हैं मेट्रो स्मार्ट कार्ड का
फिलहाल मेट्रो May के अंत तक मोबाइल आधारित QR कोड जारी करने की सोच रही है. यदि ऐसा हो जाता है तो आप AFC गेट पर मोबाइल स्कैन करके टिकट जनरेट कर पाएंगे, और आप लंबी- लंबी लाइनों में लगने से बच जाएंगे. वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में 70 फ़ीसदी लोग मेट्रो स्मार्ट Card का प्रयोग करते हैं. इसके अलावा मेट्रो नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) भी शुरू करने की योजना बना रही है, अब तक मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने इसकी भी सारी तैयारियां पूरी कर ली है.