Delhi Metro में स्टंट और अश्लील हरकतें रोकने के लिए उड़नदस्ते तैनात, पकड़े जाने पर खानी होगी जेल की हवा
नई दिल्ली :- यदि आप Social Media का इस्तेमाल करते हैं तो आप सभी लोगों ने अक्सर Delhi Metro के वीडियो देखे ही होंगे. स्टंट वाले वीडियो सभी को हैरान कर देते हैं, इस वजह से कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं. अब Delhi Metro में वीडियो बनाने, स्टंट और अश्लील हरकतें करने वालों की खैर नहीं होगी. ऐसी अश्लील गतिविधियों व स्टंटो पर रोक लगाने के लिए Delhi Metro रेल कॉरपोरेशन की तरफ से सोमवार से 5 उड़नदस्ते सक्रिय कर दिए गए हैं. यात्रियों को परेशान करने वाली हरकतें यदि अब की गई, तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अब इन लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
बता दे कि कुछ लोग Delhi Metro में बेहद शर्मनाक व अश्लील हरकतें करने लगते हैं. ऐसे वीडियो भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. कई लोग YouTube के लिए या शार्ट फिल्म के उद्देश्य से Delhi Metro में वीडियो बनाने लगते हैं. इसी वजह से कई बार वह सरेआम अश्लील हरकतें करते हुए दिखाई देते हैं, जिससे यात्रियों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता. Delhi Metro में बेहद अश्लीलता करने वाला एक वीडियो पिछले हफ्ते काफी तेजी से Social Media पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को देखकर यात्री अपने- अपने तरीके से आपत्तिया व्यक्त कर रहे थे.
5 उड़नदस्ते किए गए तैनात
दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले पर केस दर्ज किया गया था, हालांकि पहचान न होने की वजह से पुलिस अभी तक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस घटना के बाद डीएमआरसी ने गंभीरता दिखाई और ऐसी अश्लील हरकतें करने वालों पर सख्ती करने के लिए मेट्रो सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के पांच उड़न दस्ते तैनात कर दिए. हर टीम में चार से पांच सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. एक मेट्रो अधिकारी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह गलती करने वालों को तुरंत काबू करके पुलिस तक पहुंचा देंगे.
यात्रियों से भी की गई अपील
गशत में Delhi Metro पुलिस की सहायता भी ली जाएगी. डीएमआरसी की तरफ से जिम्मेदार यात्रियों से भी अपील की गई है कि Delhi Metro में कोई भी आपत्तिजनक हरकत करता नजर आया, तो गाड़ी में लगे एमरजैंसी बटन को दबाकर आप गाड़ी चालक को इस बारे में तुरंत सूचना दें. कई लोगों ने मेट्रो, ट्रेन और स्टेशनों को रोमांच का अड्डा बना दिया है. ऐसे लोगों की वजह से गाड़ी में परिवार के साथ सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.