Old Age Pension: हरियाणा के 17.85 लाख बुजुर्गों की बल्ले-बल्ले, इस तारीख को खाते में आएगी बढ़ी हुई पेंशन
चंडीगढ़ :- हरियाणा के कुल मिलाकर 17.85 लाख बुजुर्ग हैं और जो लोग Pension के दायरे में शामिल हैं. ये सभी Pension के लाभार्थी हैं. इन सभी लाभार्थियों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि जो बुजुर्गों को पेंशन 2500 रूपए मिलती थी वह अब की बार बढ़कर 2750 रूपए मिलेगी. बैंक ये राशि सभी खातों में 15 से 20 मई के बीच में डालने जा रही है.
किन पेंशन में होगी 250 रूपए की बढ़ोत्तरी
आधारिकता विभाग और सामाजिक न्याय ने इस मामले की पूरी तैयारी कर ली है. वृद्धावस्था की Pension में बढ़ोतरी की घोषणा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरवरी के महीने में ही कर दी थी. पेश होने वाले बजट में वृद्धावस्था सम्मान Pension, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और जो सामाजिक सुरक्षा के दायरे के अंदर आते हैं उन सभी की 250 रूपए Pension बढ़ाने की घोषणा की थी. इस योजना को एक अप्रैल से ही लागू किया गया है. जो अप्रैल की Pension मई में आने वाली है,
इस तारीख तक सभी के खातों में पहुंचेगी पेंशन
निर्णय के अनुसार, इस बार बुजुर्गों समेत सभी Pension लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी. मार्च महीने में बजट समय पर न मिलने की वजह से सभी को Pension मिलने में देरी हुई लेकिन अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब विभाग के पास बजट आ चुका है और विभाग ने अब Pension देने की पूरी तैयारी भी कर ली है. इसकी जानकारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने द्वारा दी गई. उन्होंने कहा कि 15 और 20 तारीख के बीच में सभी खातों में Pension पहुंच जाएगी.
पेंशन के मुद्दे ने लिया सियासी मोड़
मुद्दा कोई भी हो सियासी खेल हर विभाग में अपना रंग दिखाता है. ऐसे ही बुढ़ापा पेंशन को लेकर भी सियासी खेल शुरू हो चुका है. हरियाणा प्रदेश में बढ़ी हुई Pension को लेकर Politics होने लगी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 250 रूपए प्रति साल की बढ़ोतरी के चलते इसे 3000 रूपए करने का वादा किया था लेकिन गठबंधन में सहयोगी दुष्यंत चौटाला जोकि भाजपा के Deputy CM हैं उन्होंने चुनाव से पहले बढ़ाकर Pension 5000 देने का वादा किया था. अब 2024 में जो चुनाव होंगे उनमें यह एक बड़ा मुद्दा बन सकता है.