CBSE Result 2023: रिजल्ट का इंतजार कर रहे 38 लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, CBSE बोर्ड ने रिजल्ट पर जारी किया नोटिस
नई दिल्ली :- CBSE ने 38 लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म किया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. Result (CBSE Result 2023) घोषित होने के बाद से ही विद्यार्थी Marksheet लेने के इंतजार में थे. मार्कशीट का इंतजार कर रहे विद्यार्थी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डिजिलॉकर App से डाउनलोड कर सकते हैं.
विद्यार्थियों को मिलेगी दसवीं बारहवीं की मार्कशीट
CBSE ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना देते हुए कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थी अपनी अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डिजिलॉकर एप से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को एक सिक्योरिटी PIN की आवश्यकता होंगी जो उसे विद्यालय की तरफ से दिया जाएगा. App में इस Security पिन कोड को डालने के बाद आपको आपकी मार्कशीट दिखाई देगी, जिससे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए दिया जाएगा सिक्योरिटी पिन
नोटिफिकेशन में साफ साफ कहा गया है कि 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सभी विद्यालय Security पिन और User मैन्युअल अलग-अलग प्रोवाइड करवाएं, जिससे सभी विद्यार्थी अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट Download कर पाए. सिक्योरिटी पिन जनरेट करने के लिए सभी विद्यालयों को सबसे पहले cbsedigitallocker.gov.in/punlic/auth/login पर जाकर लॉग-इन क्रैडेंशियल दर्ज करके Login करना होगा. इसके बाद Left पैनल पर डाउनलोड पिन फाइल लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप जिस भी कक्षा का चाहे उसका सिक्योरिटी पिन डाउनलोड कर सकते है और उस पर Click कर इसके डाउनलोड कर सकते हैं.
आसान स्टेप फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं सर्टिफिकेट
सिक्योरिटी PIN और यूजर सभी विद्यार्थियों को विद्यालयों की तरफ से दिया जाएगा. इसके बाद विद्यार्थी आसान से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपनी अपनी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE बोर्ड से परीक्षा देने वाली विद्यार्थी अपने सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पोर्टल result.digilocker.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.