Bagwani Bima Yojana: खेती हो गई बर्बाद तो न हो परेशान, इन 21 फसलों के खराब होने पर मिलेगा मुआवजा
अंबाला :- हरियाणा सरकार ने बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए बागवानी बीमा Yojana की शुरुआत की हुई है. इस योजना के अंतर्गत जितने भी बागवानी फसलें प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती है उन्हें सरकार की तरफ से कुछ राशि मुआवजे के रूप में दी जाती है. बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए CM मनोहर लाल ने बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत 21 फसलों को शामिल किया है. सरकार द्वारा समय- समय पर मौसम या प्राकृतिक आपदा की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए किसानो को मुआवजा राशि वितरित की जाती है.
प्राकृतिक आपदा से खराब हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा
उपायुक्त प्रीति ने जानकारी देते हुए बताया कि बागवानी फसलो को बढ़ावा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है. इसके लिए सरकार ने बागवानी बीमा Scheme चलाई हुई है. इस योजना के तहत फसलों में प्राकृतिक आपदा के कारण होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी. बागवानी बीमा योजना के नाम पर ही CM मनोहर लाल ने बागवानी फसल बीमा योजना Portal की शुरुआत की है. इस पोर्टल के माध्यम से आप भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
योजना में शामिल 21 फसले
सीएम मनोहर लाल ने बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत 21 फसलों को शामिल किया है. जिसमें से 14 सब्जियां घीया, टमाटर, आलू, Onion, फुल गोभी, Carrot, भिंडी, करेला, बैंगन, पत्ता गोभी, हल्दी लहसुन, शिमला मिर्च, Green Chilli शामिल है, इसके अलावा 5 फल आम, अमरूद, बेर, लीची, किन्नू शामिल किए गए हैं. यदि बागवानी फसलें प्राकृतिक आपदा जैसे बादल फटना, बाढ़, सूखा, जलभराव, आंधी के कारण फसलों का नुकसान होता है तो सरकार द्वारा इसका मुआवजा दिया जाता है.
फल और सब्जियों के लिए दिया जाएगा अलग- अलग मुआवजा
इसके अलावा उपायुक्त प्रीति ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को Fruits के लिए 40,000 रूपये प्रति एकड़ व मसालों और सब्जियों के लिए 30,000 रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे. किसान का योगदान आश्वस्त राशि का केवल 2.5% होता है. सरकार के द्वारा बागवानी फसल बीमा योजना बागवानी फसलों को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक सहायता करने के लिए चलाई हुई है.