ऑटोमोबाइल

Maruti Wagonr News: टाटा नेक्सन, हुंडई और क्रेटा जैसी कारों को इस कार ने दी सीधी टक्कर, इस गाड़ी के पीछे पूरा देश हुआ दीवाना

ऑटोमोबाइल डेस्क :- मारुति सुजुकी की फैमिली हैचबैक वैगनआर ने पिछले महीने सबको पछाड़ दिया और देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई.  Maruti WagonR हैचबैक ने अप्रैल में टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के साथ ही टाटा पंच (Tata Punch) जैसी अपने-अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी को भी मात दें दी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Wagonr

वैगनआर बनी देशवासियों की पहली पसंद 

पिछली फरवरी में 20,879 लोगों ने मारुति वैगनआर हैचबैक ली है. कुछ महीनों से बलेनो और स्विफ्ट जैसी कारों का जलवा था, लेकिन वैगनआर ने अपना रुतबा फिर से क़ायम किया और देशवासियों की पहली पसंद बनी. मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 7.42 लाख रुपये निर्धारित की गई है. वैगनआर की माइलेज 25.19 kmpl से लेकर 34.05 km/kg तक की है.

बिक्री में हुई 20% की वृद्धि

आइये , आपको पिछले महीने की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वालीं कारों के बारे में जानकारी देंते है. जबकि, पिछले साल अप्रैल महीने में इसकी मात्र 17,766 यूनिट ही बिक पाई थी. पिछले साल के अप्रैल महीने के मुकाबले वैगनआर की इस साल अप्रैल Month में बिक्री में 20%  इज़ाफ़ा हुआ है.

Maruti Suzuki Swift दूसरे पायदान पर 

पिछले महीने मारुति सुजुकी स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार रही, जिसे 18,573 लोग घर लाये. पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस साल अप्रैल में स्विफ्ट की बिक्री में 100 फीसदी से ज्यादा का इज़ाफ़ा हुआ है. पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Baleno रही, जिसे 16,180 ग्राहकों ने Buy किया.

Best Selling Car की List में शामिल ये कार 

भारत में पिछले महीने  सबसे अधिक सेल होने वाली कारों की सूची में  Maruti Suzuki Brezza छठे नंबर पर रही, इस कार की 11,836 यूनिट बेची गई है.  इसके बाद Maruti Suzuki Alto को 11,548 ग्राहकों ने खरीदा. Tata Punch आठवें नंबर पर रही और इसे 10,934 लोग अपने घर ले गए. 9वीं बेस्ट सेलिंग कार Maruti Suzuki Eeco रही, जिसे 10,504 लोगों ने पसंद किया. पिछले महीने 10वे नंबर पर  Hyundai Venue रही, जिसकी 10,342 यूनिट बिकी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button