BharatPe के पूर्व MD अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार पर दर्ज हुई FIR, लगे ये बड़े आरोप
नई दिल्ली :- आर्थिक अपराध शाखा की तरफ से बुधवार को BharatPe के पूर्व प्रबंधक निदेशक अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की गई. बता दें कि इन पर 81 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद FIR दर्ज की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर, दीपक गुप्ता, सुरेश जैन आदि अन्य लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.
लगे है ये बड़े आरोप
इन लोगों के खिलाफ 8 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. FIR को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से किसी प्रकार की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. जिन मामलों में ग्रोवर व उनके परिवार के लोगों पर एफ आई आर दर्ज हुई है, उनमें लोकसेवक या बैंकर्स मर्चेंट या एजेंट द्वारा विश्वास के अपराधिक उल्लंघन के लिए धारा 409, धोखाधड़ी के लिए 420, वैल्युएबल सिक्योरिटी की जालसाजी के लिए धारा 467 आदि अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
मिंट की रिपोर्ट में FIR के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी. जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच की गई. शिकायत के कंटेंट और अब तक की गई जांच से सभी के खिलाफ 406/408/409/420/467/468/471/120 B के तहत मामला दर्ज किया गया. पिछले 6 महीनों में अशनीर ग्रोवर पर 5 मुकदमे दायर हो चुके है. जनवरी 2022 में कंपनी में फाइनेंसियल गड़बड़ियों का खुलासा हुआ था, जिसके बाद भारत पे काफी समय से कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं. पिछले साल मार्च में कंपनी ने ग्रोवर को बर्खास्त भी कर दिया था.
लगा 81 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
अभी तक इनकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही. पिछले साल दिसंबर में फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे ने ग्रोवर और उनके परिवार के खिलाफ दिल्ली पुलिस के ईओडब्लू में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की थी.उस शिकायत में 81.28 करोड़ रु की धोखाधड़ी समेत सबूत नष्ट करने जैसे कई अन्य आरोप लगाए गए. दिसंबर में ही कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी मुकदमा दायर किया था, जिसमें ग्रोवर और उनके परिवार की वजह से हुए कान के चलते 88.67 करोड़ रु से अधिक की वसूली की मांग की गई थी.