Wrestlers Protest को लेकर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, बोले- होगी सख्त से सख्त कार्रवाई
रोहतक :- रोहतक जिले में परिवेदना समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने की. इस बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि पिछले काफी दिनों से जंतर मंतर पर पहलवान धरने (Wrestlers Protest) पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पहलवानों के लिए कोई बोलता है तो यह राजनीति नहीं होगी, क्योंकि अगर महिला पहलवान के साथ सच में गलत हुआ है तो मामले की अच्छे से जांच पड़ताल की जानी चाहिए.
पहलवान मामले में केंद्र सरकार ने करवाई जांच
प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम ने बताया कि महिला पहलवान मामले में केंद्र सरकार ने जांच कराई है. इसके अलावा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि यदि जांच पड़ताल के दौरान यह बात साबित हो जाती है कि महिला रेसलर (Wrestlers Protest) के साथ सच में कुछ गलत हुआ है तो अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के अभी Exit पोल आए हैं बहुत बार एग्जिट पोल गलत भी साबित हुई है. उन्होंने एक उदाहरण लेते हुए कहा वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल में केवल एक ही सीट दिखाई गई थी परंतु हमें 10 सीट मिली थी. आने वाली 13 मई को इस एग्जिट पोल के बारे में भी कुछ बातें कहूंगा.
लोगों ने कहा गठबंधन की सरकार नहीं चलेगी
वही अभय चौटाला ने इस बयानबाजी की प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि सभी विपक्षी पिछले साढे 4 साल से हमारे दल गठबंधन को लेकर यही कह रहे हैं कि यह सरकार नहीं चलेगी, विपक्षियों की यह विचारधारा मात्र विचारधारा बनकर रह गई. इसके अलावा झज्जर के एक युवक के मामले की सुनवाई करते हुए Deputy CM ने PGI और स्वास्थ्य विभाग को कड़ी फटकार लगाई. युवक के पिता की मौत 1991 में हुई थी, जिसका वह डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की मांग को लेकर कार्यक्रम में पहुंचे थे. तब दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आप मेरे सिग्नेचर करवा लो और अगली मीटिंग तक इन्हें डेथ सर्टिफिकेट मिल जाना चाहिए.
98 प्रतिशत शिकायतों का हाथों- हाथ निवारण
प्रेस वार्ता के दौरान के दौरान दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने करीब 17 शिकायतों में से 98 प्रतिशत शिकायतों का समाधान हाथों- हाथ किया जबकि 2 प्रतिशत के करीब कुछ रह गई होगी तो उसके लिए भी विचार कर फैसला लिया जाएगा.