नई दिल्ली

ये है दिल्ली के आसपास के खूबसूरत तथा सुकून भरे पर्यटक स्थल, गर्मियों में आप भी जरूर करे विजिट

नई दिल्ली :- देश की राजधानी नई दिल्ली में लोगों का जीवन बहुत तेज रफ्तार से चलता है. ऐसे में यहाँ के लोग अपने आस पास ऐसा स्थान खोजते है जहां पूरे परिवार के साथ घूमने में सुकून मिले तथा वह अपने दोस्त या Partner के साथ Quality Time Spend कर सके .दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा तथा गुरुग्राम में हर रोज लाखों लोग काम करने के लिए आते हैं. परंतु जब  लोग घूमने का Plan बनाते हैं तो केवल दिल्ली तक ही सीमित रह जाते हैं. आज हम आपको फरीदाबाद के आसपास कुछ बहुत ही सुंदर जगह के बारे में बताने जा रहे हैं. इन  खूबसूरत जगह पर आप अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ मौजमस्ती करने तथा सुकून के पल बिताने भी जा सकते है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

morni hills touriest place

सूरजकुंड Lake 

फरीदाबाद के आसपास घूमने की जगह में सूरजकुंड Lake का नाम सबसे ऊपर आता है. यह एक प्राकृतिक झील है. खूबसूरत पहाड़ियों से गिरी यह झील बहुत ही आकर्षक लगती है. यह Lake अपनी खूबसूरती तथा शांत वातावरण के लिए बहुत ही Popular है. दिल्ली और फरीदाबाद से बहुत सारे लोग सूरजकुंड Lake पर पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. इसके बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण 10 वीं शताब्दी में सूर्य को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था.

सोहना

सोहना एक बहुत ही आकर्षक तथा खूबसूरत जगह है. यह शहर छोटे – बड़े पहाड़ों के बीच में मौजूद कई अद्भुत दृश्यों के लिए की विख्यात है. आपको बता दें कि Greater Noida और गुरुग्राम के लोग यहां बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं. सोहना में मौजूद कंबोज इमारत तथा सोहना झील जैसी जगह पर आप अपने परिवार तथा Partner के साथ सुकून के पल बिता सकते हैं. सोना से केवल 30 मिनट की दूरी पर ही दमदमा झील भी बहुत ही खूबसूरत स्थान है. आप यहां पर Boating का आनंद भी उठा सकते हैं.

असोला भट्टी Wildlife Century

असोला भट्टी Wildlife Century फरीदाबाद के पास एक बहुत ही मनमोहक जगह है. असोला भट्टी वाइल्डलाइफ सेंचरी के बीच में एक झील है जो सैलानियों के बीच आकर्षण का कारण है. मानसून के समय इस झील के आसपास घूमने के लिए बहुत दूर – दूर से लोग आते हैं. फरीदाबाद से असोला भट्टी वाइल्डलाइफ सेंचुरी की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

नुँह

नुँह हरियाणा का एक बहुत ही खूबसूरत ऐतिहासिक नगर है. फ़रीदाबाद के लोगों का Long Drive के लिए यह Best स्थान है. नुँह में फिरोजपुर झिरका, चंबल का तालाब और नलहड़ शिव मंदिर जैसे स्थान सैलानियों के आकर्षक का केंद्र है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button