Car Driving Tips: Car सिखने के लिए सीखनी होगी Driving की ABCD, D के बारे में जानते है बहुत कम लोग
ऑटोमोबाइल्स :- आज के समय में Driving सीखना बहुत ही जरूरी बन गया है. आजकल सभी लोग Comfortable Life जीने के लिए कार खरीदते हैं. अब कारे ज्यादातर लोगों के जीवन का हिस्स बन चुकी है. यदि आपकी उम्र भी 18 साल से अधिक है और आपको अभी तक कार चलानी नहीं आती है तो आपको Driving जरूर सीख लेनी चाहिए. कार सीखने से पहले आपको ड्राइविंग की कुछ Basic बातों के बारे में पता होना चाहिए. आज हम आपको कार सीखने के लिए काम आने वाली A,B,C, तथा D के बारे में बताएंगे.
ABCD का अर्थ
जब आप कार चलाना सीखते हैं तो आपकी ABCD की परिभाषा बदल दी जाती है. Driving की भाषा में A का मतलब होता है Accelerator Pedal, B का अर्थ होता है Brake Pedal, C का अर्थ होता है Clutch Pedal तथा डी का मतलब होता है Dead Pedal. इन सभी के कार्य अलग – अलग होते हैं. आपको बता दें कि ABC के बारे में तो Maximum सभी लोग जानते हैं, परंतु Dead Pedal के बारे में कुछ चुनिंदा लोगों को ही पता होता है. आज हम आपको डेड पेडल के बारे में Detail से बताते हैं.
यह होता है डेड पेडल का कार्य
Dead Pedal का अर्थ बिना किसी काम का पेडल होता है. परंतु सच में इस Dead Pedal का बहुत बड़ा काम होता है. आप अपने बाएं पैर को आराम देने के लिए इस पर रखते हैं. Driving के दौरान बाएं पैर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता है. बाएं पैर का इस्तेमाल Clutch दबाने तथा Release करने के लिए किया जाता है.ऐसे में आप जब – जब क्लच दबाना या रिलीज करना होता है तब तभी बाएं पैर का इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि यह तब किया जाता है जब गियर Shift करना होता है. अतः Maximum Time के लिए आपका बाया पैर खाली ही रहता है. इसे आराम देने के लिए बहुत सी कारों के Dead Pedal बना दिए जाते हैं जो Clutch Pedal के ठीक बराबर में बाई और दिया जाता है.