गुरुग्राम से दौसा के बीच 220 किलोमीटर का हाईवे तैयार, कल से उड़ान भरेंगे वाहन
गुरुग्राम :- दिल्ली- वडोदरा- मुंबई एक्सप्रेस- वे पर 12 फरवरी से वाहन गतिमान होंगे. गुरुग्राम के अलीपुर गांव से राजस्थान के दौसा के बीच 220 किलोमीटर का Highway बन चुका है. 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. आपको बता दें कि मुख्य कार्यक्रम दौसा में किया जाएगा, परंतु इससे पहले केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में गुरुग्राम में भी कार्यक्रम आयोजित होगा.
नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल कार्यक्रम में होंगे शामिल
दिल्ली-वडोदरा-मुंबई (DVM) एक्सप्रेस-वे पूरा बनने के बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी कार से केवल 12 घंटे के अंदर ही पूरी हो जाएगी. अगर अभी की बात करें तो मुंबई पहुंचने में 24 घंटे का वक्त लगता है. 12 फरवरी को सुबह 10 बजे DVM एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ के अवसर पर गुरुग्राम के सोहना के गांव अलीपुर में इस एक्सप्रेस-वे को शुरू किया जाएगा. जहां सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल होंगे. यहां से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नूंह जिले के गांव हिलालपुर में बनाए गए Toll Plaza पर जायेंगे.
अगले साल तक पूरा होगा Project
पहले चरण में अलीपुर से दौसा तक 220 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया है. अभी दिल्ली से दौसा तक पहुंचने में 6 घंटे तक का वक़्त लगता है, लेकिन 12 फरवरी के बाद केवल ढाई घंटे के अंदर दौसा और 2 घंटे के अंदर दिल्ली से जयपुर जा पाएंगे. संभावना है कि 2024 तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा. उसके बाद दिल्ली से मुंबई 1380 किलोमीटर की यात्रा भी कार से केवल 12 घंटे के अंदर पूरी हो जाएगी.
Traffic का दबाव होगा कम
दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से वाहन दौड़ेंगे. यह 8 Lane का होगा. जिसको समय के साथ 12 लेन का भी किया जा सकता है. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी. इस एक्सप्रेस-वे पर रेस्टोरेंट, रेस्टरुम, Shopping Mall, होटल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. हरियाणा की सीमा में पड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे का अधिकतर कार्य पूर्ण हो चुका है, जिस पर लगभग 11 हजार करोड़ रुपए का खर्चा आएगा. एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48) पर Traffic का दवाब कम होगा.
कई बड़े शहरों से होगी सीधी Connectivity
चूंकि अभी दिल्ली से जयपुर या फिर मुंबई तक जाने के लिए इसी हाईवे का प्रयोग किया जाता है. Express Way के बनने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा. अलीपुर से मुंबई तक बनने वाले एक्सप्रेस-वे पर केवल दो ही टोल प्लाजा होंगे. पहला टोल प्लाजा हरियाणा के नूंह जिले में पड़ने वाले गांव हिलालपुर में और दूसरा टोल प्लाजा मुंबई में बना है. पूरा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद दिल्ली-एनसीआर जिले महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान के कई बड़े शहरों से सीधा जुड़ जायेंगे. जैसे अलवर, दौसा, अजमेर, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे शहर तक काफी आसानी से पहुंचा जा सकेगा.
[email protected]