NDA परीक्षा पास कर फ्लाइंग ऑफिसर बनी सोनीपत की लाडो, पुरे गाँवो में खुशी का माहौल
सोनीपत :- आज के समय में बेटियां किसी से पीछे नहीं है. खेल हो या शिक्षा हर क्षेत्र में बेटियां बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. समाज के निर्माण के लिए महिला और पुरुष दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसके लिए नींव मजबूत होनी चाहिए तभी जाकर एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है. बेटियां आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है.
NDA में चयनित हुई कोमल दहिया
इसी बीच सिसाना की एक और बेटी ने अपना नाम चमका दिया है. आपको बता दें कि सिसाना की कोमल दहिया का NDA में चयन हो गया है. कोमल एनडीए में सेलेक्ट होकर फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer) बनी है. पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पदम सिंह दहिया ने सिसाना की बेटी कोमल दहिया के एनडीए (NDA) में Select होने पर खुशी जाहिर करते हुए उसके परिजनों को बधाइयां दी. वहीं, ग्रामीणों की तरफ से भी बेटी कोमल को सम्मानित किया गया और प्रेरित किया कि वह आगे भी इसी प्रकार देश का नाम रोशन करें.
सम्मानित करने के लिए किया गया समारोह
पूर्व विधायक पदक सिंह ने बताया कि कोमल ने ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को प्रोत्साहन और हौसला दिया है कि वह भी ऊंची उड़ान भर सकती है. कोमल ने सभी बेटियों को प्रेरणा दी है कि वह जो भी सपना देखे उसे अपनी मेहनत के बल पर पूरा कर सकती है. कोमल को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता नगर निगम (Municipal council) के मेयर निखिल मदान ने की.
ग्रामीण क्षेत्र से इस स्थान पर पहुंचना प्रेरणादायी
नगर निगम के मेयर निखिल मदान ने कोमल दहिया को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह वास्तव में ही एक बड़ी Achievement है जिसमें कोई शक नहीं है. ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं है. इसके लिए जज्बा, मेहनत और नियमित Practice की बदौलत संभव हो सकता है. कोमल दहिया ने अपने पैतृक गांव पहुंचने से पहले खरखौदा में दलित नेता प्रीतम खोखर की मौजूदगी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. Komal की इस उपलब्धि से परिवार तथा पूरे इलाके में खुशी का माहौल है. कोमल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.