HBSE Result 2023: हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष यादव ने घोषित की रिजल्ट डेट, इस दिन जारी होगा 10th और 12th का परीक्षा परिणाम
चंडीगढ़, HBSE Result 2023 :- सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 12वीं और 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए, उसके बाद से ही हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थी भी अपने Result का इंतजार कर रहे हैं. खबरें सामने आ रही है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भी जल्द ही विद्यार्थियों का यह इंतजार खत्म करने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को 12वीं और 16 मई को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है.
अबकी बार रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी करेगा हरियाणा बोर्ड
पिछले साल 15 June को बारहवीं तथा 17 जून को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया था. अबकी बार शिक्षा बोर्ड ने 1 महीने पहले ही रिकॉर्ड समय में Result तैयार कर लिया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के सर्वर पर अतिरिक्त लोड से बचने के लिए दोनों परीक्षाओं के परिणाम अलग-अलग दिन घोषित करने का ऐलान किया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 27 February से शुरू हुई थी.यह परीक्षाएं 28 March तक चली.
इस दिन जारी होगा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम
इस साल वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 1475 शिक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिनमें 5,59,721 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 15 मई को 12वी और 16 मई को दसवीं का परीक्षा (HBSE Result 2023) परिणाम घोषित किया जाएगा, इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के अध्यक्ष डॉक्टर बीपी यादव ने भी पुष्टि की है. इन परीक्षाओं के अलावा भी शिक्षा बोर्ड की तरफ से अप्रैल महीने में विशेष परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया. इसमें वर्षिक परीक्षा देने से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को मौका दिया गया था. इन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 30 April तक संचालित हुई थी.