Sarso Mandi Bhav: किसानो की बल्ले- बल्ले, सरसों के भाव में आई तेजी- जाने आज के ताजा रेट
चरखी दादरी :- इन दिनों अनाज मंडियों में अगेती सरसों की आवक हो रही है. सरसों की बुआई करने वाले किसानों के लिए भाव से जुड़ी बड़ी खुशखबरी आई है. 11 February 2023 को मंडियों में सरसों के भाव में तेजी देखने को मिली. सरसों के भाव में तेजी आने से किसानों के चेहरे पे खुशी का भाव ऐसे झलक रहा है, मानो उनको अपनी मेहनत का सही फल मिल गया हो. अलग- अलग शहरों की मंडियों में सरसों का भाव भी अलग- अलग देखने को मिला.
सरसों की आवक कम होने से मिल रहे अच्छे दाम
बता दे की मंडियों में सरसों की अगेती फसल आनी शुरू हो गई है, सरसों की अगेती फसल लेकर कम संख्या में किसान मंडियों में पहुंच रहे है जिस वजह से उन्हें सरसों की फसल का अच्छा दाम मिल रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार किसानों को सरसों का भाव अधिक मिल रहा है. जिस वजह से किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है. 11 February को दिल्ली की अनाज मंडी में सरसों का भाव 5905 रुपये और हरियाणा के चरखी दादरी जिले में सरसों का भाव 5810 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा.
अलग- अलग मंडियों में अलग-अलग भाव
इसी तरह अन्य मंडियों में भी सरसों का भाव अलग-अलग देखने को मिला. कोटा सलोनी में Sarso का भाव 6355 रूपये, अलवर सलोनी में 6410 रूपये, आगरा शमशाबाद/ दिगनेर में Sarso का भाव 6455 रूपये जबकि महेश कोटा में सरसों का भाव 6410 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा. मंडियों में सरसों फसल की आवक कम होने के कारण किसानों को पिछले वर्ष की बजाय अबकी बार काफी अच्छा मुनाफा मिल रहा है.
विभिन्न मंडियों में सरसों का भाव
मंडी भाव मंडी भाव
- जयपुर 6410 बरवाला 5520
- आगरा 6310 नागौर 6210
- दिल्ली 5910 रायड़ा 5855
- नगर 5710 नदबाई 5710
- बीकानेर 5710 डिग 5710
- कमन 5710 कुम्हेर 5710
- बारां 5610 कोटा 5010
- भरतपुर 5710 सुमेरपुर 5675
- अलीगढ़ 4010 जोधपुर 5675
- खेड़ली 5745 ग्वालियर 5455
- हापुड़ 6240 नजफगढ़ 5410
- गंगापुर 5630 जयपुर 6010