अजब गजब: दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, दूल्हा बोला- दोनों पत्नियों को खुश रखूंगा
राजस्थान :- शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें पति पत्नी एक दूसरे के साथ New रिश्ते में बंध जाते है, और जीवन भर के लिए एक दूसरे का साथ निभाते हैं. आम शादियों में देखने को मिलता है कि शादियों में एक दूल्हा और एक ही उसकी दुल्हन होती है, परंतु आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक Boy की शादी 2 लड़कियों के साथ हुई है. राजस्थान के टोंक जिले से एक युवक की दो लड़कियों से शादी होने का अनूठा मामला सामने आया है. यह विवाह पूरे रीति- रिवाजों के साथ संपन्न हुआ है.
टोंक जिले से आया अनोखा मामला
टोंक जिले का निवासी हरिओम मीणा का विवाह दो बहनों के साथ कुछ इस तरह हुआ कि चारों तरफ इसकी चर्चाएं चल रही है. इस विवाह में दूल्हे का पूरा परिवार, उसके Friends और रिश्तेदार सभी शामिल हुए. दरअसल टोंक जिले के उनियारा उपखंड के मोरझाला के झोपड़िया गांव से यह मामला आया है. युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि निवाई उपखंड के सिदड़ा गांव निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से उसके रिश्ते की बातचीत चल रही थी. जब युवक के परिजन युवती को देखने गए तो कांता ने शर्त रखते हुए कहा कि उस लड़के से Marriage करेगी जो उसकी छोटी और मानसिक रूप से कमजोर बहन सुमन के साथ भी विवाह रचाएगा.
छोटी बहन सुमन से करती है काफी स्नेह
कांता ने हरिओम के परिजनों को बताया कि अपनी छोटी बहन से बहुत प्यार करती है, और वह अपनी छोटी बहन सुमन की देखभाल जिंदगी भर के लिए करना चाहती है. हरिओम के परिजन दोनों बहनों के प्यार को समझ गए और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी. शादी के कार्ड पर भी दोनों बहनों का नाम एक साथ था. 5 May 2023 को यह शादी बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न हुई. दोनों बहनों ने हरिओम के साथ अग्नि को साक्षी मानकर एक साथ सप्तपदी पूरी की. ससुराल पहुंचने पर दोनों बहनों का पूरे रीति- रिवाजों के साथ गृह प्रवेश करवाया गया.
हरिओम कर रहा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
हरिओम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्वयं Competitive परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है जबकि उसकी पत्नी कांता ने उर्दू विषय से B.Ed की हुई है. वही उसकी दूसरी पत्नी सुमन मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण आठवीं तक ही पढ़ाई कर पाई. इसके बाद उसने कहा कि वह अपनी दोनों पत्नियों को बिल्कुल खुश रखेगा उन्हें कभी किसी तरह का कोई दुख नहीं होने देगा. जबकि कांता ने बताया कि वह नहीं चाहती कि उसकी छोटी बहन की शादी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ हो और उसकी बहन को किसी भी उपहास का शिकार होना पड़े.