SBI लेकर आया नया शानदार Offer, आप भी बैंक से साथ मिलकर करे ये काम तो मिलेंगे 60,000 रूपये प्रति महीने
बिजनेस डेस्क :- आज हम आपके लिए बहुत ही शानदार Business के बारे में जानकारी लेकर आए हैं. इस जानकारी की मदद से आप बिना कुछ किए बिना आसानी से हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं. इसके लिए SBI आपकी सहायता करता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वह कौन सा बिजनेस है जिसके जरिए आप प्रति महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं.
खरीदे ATM Franchisee
यह कारोबार SBI ATM Franchisee का है. आपको केवल एक बार 5 लाख रुपये दे कर एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी खरीदनी होगी तथा उसके बाद आप आसानी से साल में 45,000 से 60,000 रूपये तक कमा सकते हैं. SBI की तरफ से ATM लगाने का ठेका दे दिया गया है. टाटा इंडिकैश मुथूट एटीएम तथा इंडिया वन एटीएम में एटीएम स्थापित करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. SBI ATM फ्रेंचाइजी की कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर आपको 8 तथा नॉन Cash ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलेंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए योग्यता
- एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट जगह होनी चाहिए.
- जिस जगह पर आप ATM स्थापित कर रहे हैं उससे किसी भी अन्य एटीएम की दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.
- यह स्थान सभी के लिए दृश्यमान होना चाहिए.
- इसके लिए दिन में 24 घंटे बिजली तथा 1 किलो वाट बिजली Connection होना भी अनिवार्य है.
- एटीएम में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
- इसके अलावा V- SAT को लागू करने के लिए Society या Authority से अनापत्ति प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता पड़ती है.
- इसके साथ ही ₹300000 की वर्किंग कैपिटल भी होनी चाहिए.
SBI ATM फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे करें आवेदन
उदाहरण के लिए टाटा इंडिकैश मुथूट एटीएम तथा इंडिया वन एटीएम को एटीएम फ्रेंचाइजी स्थापित करने का ठेका दिया गया है. अतः SBI ATM फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आपको इन कंपनियों से Contact करना होगा. इसके लिए आप इनकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी की आधिकारिक वेबसाइट टाटा इंडिकैश की आधिकारिक वेबसाइट htttps://indicash.co.in/atm-franchise/ है. इंडिया वन एटीएम की आधिकारिक वेबसाइट https://india1payment.in/rent-your-space है. मुथूट एटीएम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.muthootgroupatm.com/new-registration.php है. SBI ATM स्थापित करने के लिए इन नंबर पर संपर्क करें – 1800 1122 11 , 1800 425 3800, 080 265 99990.
आवश्यक Documents
SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित Documents की आवश्यकता होती है
- ID Proof के तौर पर आधार कार्ड पैन कार्ड
- वोटर कार्ड
- पते का प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड
- बिजली की बिल
- बैंक अकाउंट पासबुक आदि