हरियाणा बोर्ड

HBSE 12th Result: भिवानी की बेटी नैंसी ने 498 अंक लेकर किया टॉप, कृषि मंत्री ने की 1 लाख रूपये देने की घोषणा

भिवानी, HBSE 12th Result :- 15 May को HBSE ने बोर्ड कक्षाओं का परिणाम जारी किया. विद्यार्थी पिछले काफी समय से बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने का इंतजार कर रहे थे, Monday को HBSE ने बच्चों के इंतजार को खत्म करते हुए बोर्ड का परिणाम जारी किया. सत्र 2022- 23 का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 81.65 फ़ीसदी तक रहा, जबकि पिछले सत्र के दौरान परीक्षा परिणाम 86.08 फ़ीसदी तक रहा था. पिछले वर्ष की अपेक्षा अबकी बार परीक्षा परिणाम में 5.43 प्रतिशत की गिरावट आई है. जहां 12वीं कक्षा में 81.65 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए वहीं 19.35% विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hbse topper news

पिछले सत्र की अपेक्षा अबकी बार कम रहा रिजल्ट

बारहवीं कक्षा के बोर्ड परिणाम में प्रतिशत के हिसाब से रेवाड़ी जिला टॉपर रहा, रेवाड़ी जिले का Result 88.10 प्रतिशत तक रहा. जबकि दूसरे नंबर पर 88.00 प्रतिशत के साथ महेंद्रगढ़ जिला रहा. देखा जाए तो पिछले सत्र की अपेक्षा इस सत्र परीक्षा परिणाम में गिरावट आई है. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने अबकी बार बाजी मारी है, ग्रामीण क्षेत्र का परीक्षा परिणाम 83.51 फीसदी और शहरी क्षेत्र का परीक्षा परिणाम 77.70 फीसदी तक रहा. 12वीं की परीक्षा में भिवानी जिले के सिवानी खंड की नैंसी पुत्री हरपाल बंसल ने 500 में से 498 अंक लेकर Commerce संकाय में पूरे हरियाणा में Top किया.

कृषि मंत्री ने 1 लाख रूपये देने की की घोषणा 

12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को CM मनोहर लाल ने ढेर सारी बधाई दी. CM ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि HBSE 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं, यह परिणाम आपके जीवन में एक नया और महत्वपूर्ण अध्याय प्रारंभ करेंगा. आप यूं ही जीवन के प्रत्येक इम्तिहान में विजय प्राप्त करें ऐसा मेरा आशीर्वाद है. जबकि कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने नैंसी बंसल को अपने निजी कोष से 1 लाख रूपये देने की घोषणा की. नैंसी में अपनी कड़ी मेहनत के जरिए यह मुकाम हासिल किया है. नैंसी प्रतिदिन 5 घंटे पढ़ाई करती थी. जब नैंसी से पूछा गया कि वह आगे चलकर क्या बनना चाहती है तो उसने जवाब देते हुए कहा कि वह CA बनना चाहती है.

12वीं का जिलेवार परीक्षा परिणाम 

  • रेवाड़ी: 88.10      महेंद्रगढ़: 88.00
  • जींद : 87.69       फतेहाबाद: 87.03
  • हिसार: 86.07      पानीपत: 85.73
  • कैथल: 84.99      यमुनानगर: 85.17
  • सिरसा: 84.49     चरखी दादरी: 84.91
  • करनाल: 83.15    भिवानी: 82.26
  • झज्जर: 81.41     पंचकूला: 80.28
  • अंबाला: 80.09     गुरुग्राम: 79.94
  • कुरुक्षेत्र: 79.86     सोनीपत: 79.08
  • रोहतक: 74.74     नूँह: 74.27
  • पलवल: 73.93     फरीदाबाद: 67.89

HBSE परीक्षा परिणाम में रैंक

12वीं कक्षा के Result में नैंसी नव भारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवानी मंडी भिवानी, 500 में से 498 अंक लेकर 1st Rank हासिल की. जबकि जसमीत कौर संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल निर्मल धाम करनाल, 500 में से 497 अंक लेकर 2nd Rank हासिल की. जबकि 3 विद्यार्थियों ने 3rd Rank हासिल की. कनुज न्यू रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जहांगीरपुर झज्जर, 500 में से 496 अंक प्राप्त किए. वही मानसी सैनी, सैनी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहतक, 500 में से 496 अंक प्राप्त किए. प्रिया ने आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी हिसार, 500 में से 496 अंक प्राप्त किए.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button