ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हीरो रहे जडेजा पर ICC का बड़ा एक्शन, ठोका इतना भारी भरकम जुर्माना
स्पोर्ट्स डेस्क :- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 4 टेस्ट मैच की Series में शानदार शुरुआत की है. Team India ने भारत के नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट की पारी में 132 रनों से जीत हासिल की है. Team India इस मैच में जीतने के बाद Series में 1- 0 से आगे चल रही है. आपको बता दें कि पहले मैच में All Rounder रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. रविंद्र जडेजा ने मैच में कुल 7 Wicket लिए और 70 रन बनाए. मैच में इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी जडेजा पर ICC की तरफ से जुर्माना लगाया गया है.
Match Fees का 25% जुर्माना
जडेजा पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है. शनिवार को मैच के पहले दिन मैदानी अंपायरों की अनुमति के बिना अपनी गेंदबाजी हाथ की सूजी हुई उंगली पर क्रीम लगाने के लिए उनके खिलाफ यह Action लिया गया है. जडेजा ने करीब 6 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय Cricket में वापसी की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए है . उसके बाद उन्होंने पहली पारी में 70 रन बनाए फिर दूसरी पारी में 2 विकेट हासिल किए.
ICC का बयान
ICC ने जडेजा की हरकत को ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 का उल्लंघन माना है. यह खेल की भावनाओं के विरुद्ध आचरण प्रदर्शित करने से संबंधित है. ICC ने एक बयान में कहा कि भारत के Spin गेंदबाज रविंद्र जडेजा पर गुरुवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले Test Match के दौरान ICC आचार संहिता के Level 1 के उल्लंघन के लिए Match Fees का 25% जुर्माना लगाया गया है.
इसलिए लगाया जुर्माना
ICC ने बताया कि जडेजा के अनुशासनात्मक Record में एक Demerit अंक जोड़ा गया है. उनका यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था. इसके साथ ही ICC ने कहा कि यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 40 Over में हुई, जब जडेजा ने मैदानी अंपायरों से अनुमति लिए बिना अपनी गेंदबाजी हाथ की उंगली की सूजन पर आराम देने वाली Cream लगाई.