Haryana Summer Vacation 2023: हरियाणा के स्कूलों में इस दिन से शुरू हो रही है गर्मियों की छुट्टियां, जानें समर वेकेशन की डेट
चंडीगढ़,Haryana Summer Vacation 2023 :- हरियाणा बोर्ड की तरफ से जहां एक तरफ बोर्ड की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया, वही विद्यार्थी दूसरी तरफ गर्मी की छुट्टियों का भी इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच हरियाणा में Summer वेकेशन की Date भी अब सामने आ गई है. मौजूदा समय में गर्मी अपना अलग रूप दिखा रही है. लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
विद्यार्थी कर रहे हैं गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार
विद्यार्थियों को भी स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने Government और Private स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की तारीख अभी घोषित नहीं की है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल के आधिकारिक नोटिस के अनुसार हरियाणा के स्कूलों में समर वेकेशन 1 जून से 30 June तक ही रहा था. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अबकी बार गर्मी ज्यादा है, जिस वजह से May के महीनों में ही Summer Holidays शुरु हो सकती हैं.
इस दिन से शुरू होगी गर्मियों की छुट्टियां
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. जिसकी वजह से राज्य सरकारों की तरफ से समर वेकेशन को लेकर घोषणा भी कर दी गई है. बच्चों का School जाना आसान नहीं है और उनके स्वास्थ्य की चिंता सरकार करती हैं. वहीं दूसरी तरफ समर वेकेशन में गर्मी की छुट्टियों का बच्चों के साथ-साथ पेरेंट्स को भी काफी इंतजार रहता है. पिछले कई दिनों से Haryana के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों से गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है, लगातार तापमान में भी वृद्धि हो रही है. इस वजह से उम्मीद की जा रही है कि अबकी बार गर्मियों की छुट्टियां मई के महीने में शुरू की जा सकती है.