CBSE Update: CBSE बोर्ड के बच्चों के लिए जरुरी खबर, कम अंक वाले बच्चे 20 मई तक बढ़वा सकेंगे नंबर
नई दिल्ली, CBSE Update :- अभी पिछले ही हफ्ते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए हैं. अब बोर्ड के द्वारा विद्यार्थियों को उनके अंको के सत्यापन का अवसर मिलेगा. यह अंको के सत्यापन की प्रक्रिया हर साल विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है. इस प्रक्रिया के अंदर छात्रों को उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी और पुनर्मूल्यांकन की सुविधा मिलती है. इस प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से होगी और विद्यार्थी इसका फायदा 20 मई तक ले पाएंगे.
कब से शुरू होगी अंको के सत्यापन के लिए आवेदन की प्रक्रिया
बता दें कि छात्रों को हर विषय के लिए ₹500 फीस भरनी होगी. इसका आवेदन छात्रों द्वारा Online किया जाएगा. CBSE ने अंको के सत्यापन की प्रक्रिया के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को 16 मई से 20 मई रात 11:59 तक Online आवेदन करने का मौका दिया है.
फोटो कॉपी के लिए करें 1 जून तक Apply
अगर किसी छात्र को अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेनी हो तो वह उसके लिए 31 मई से 1 जून तक Apply कर सकता है. इसके अंदर 12वीं के विद्यार्थियों को ₹700 और दसवीं के विद्यार्थियों को ₹500 फीस भरनी होगी. इसके साथ ही पुनर्मूल्यांकन की सुविधा के लिए विद्यार्थी 5 जून से 6 जून रात 11:59 तक आवेदन कर सकेंगे. इसके तहत हर प्रश्न के लिए ₹100 का शुल्क भरना होगा.
किन छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी पुनर्मूल्यांकन की सुविधा
CBSE ने यह साफ कर दिया है कि जिस भी छात्र को उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेनी होगी सिर्फ उनको बाद में पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्राप्त होगी. पुनर्मूल्यांकन के अंदर जो भी परिणाम आएगा वह अंतिम होगा और बाद में उसके खिलाफ कोई भी अपील या समीक्षा नहीं हो पाएगी. समय सीमा खत्म होने के बाद कैसा भी Offline आवेदन स्वीकार नहीं करा जाएगा.
Hello sir , I have a problem, plzz contact me on this no 8935894781