नई दिल्ली,Gold Price Today :- सोने चांदी की कीमतों में आए दिन अनेक बदलाव होते रहते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोना मंगलवार को और भी सस्ता हो गया तथा चांदी की क़ीमत में भी गिरावट देखने को मिली है. Global Market में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सस्ता हो गया है. मंगलवार को Gold का भाव 61,000 रूपये के करीब Close हुआ. इसके बारे में HDFC Securities ने जानकारी दी है.
सस्ता हुआ सोना चांदी
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 160 रूपये की गिरावट के साथ 61,120 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर Close हुई है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,280 प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी 175 रूपये की गिरावट होने के बाद अब चांदी की क़ीमत 74,075 प्रति किलोग्राम हो गई है.
एक्सपर्ट की राय
HDFC Securities के वरिष्ठ विश्लेषक शो मी गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की वर्तमान कीमत 160 रूपये की गिरावट के साथ 61,120 प्रति 10 ग्राम रह गई है. इसके साथ ही विदेशी बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,014 डॉलर प्रति और तथा चांदी घटकर 24.04 डॉलर प्रति औंस रही है. मंगलवार को एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
ऐसे चेक करें अपने शहर के रेट
अब आप अपने घर बैठे भी सोने चांदी के भाव Check कर सकते हैं. Indian Bullion and Jewelers Association के अनुसार आपको केवल 89556 64433 नंबर पर मिस कॉल करनी होती है. इसके बाद आप जिस नंबर से मिस कॉल करते हैं आपके उसी नंबर पर आपके शहर के Gold के Rates Message कर दिए जाते हैं.
App से चेक करें सोना असली है या नकली
यदि आप भी सोना खरीदने जा रहे हैं तो Hole Mark देखकर ही Gold की खरीदारी करें. आपको बता दें कि सोने की शुद्धता जांच करने के लिए आप सरकारी App का भी उपयोग कर सकते हैं. BIS Care App के जरिए आप Gold की प्योरिटी चेक कर सकते हैं कि यह गोल्ड असली है या फिर नकली ? इतना ही नहीं आप इस App के माध्यम से अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं