नई दिल्लीयोजना

Ration Card Complaint: राशन देने से करें मना या वजन में हो गड़बड़ी, तो सिर्फ इस नंबर पर करे कॉल तुरंत होगा एक्शन

नई दिल्ली,Ration Card Complaint :- देश में दिन- प्रतिदिन आबादी बढ़ती जा रही है, आबादी बढ़ने के साथ- साथ लोगों के पास रोजगार के साधन कम होते जा रहे हैं. जिस वजह से देश में गरीबी भी तेजी से बढ़ रही है. कोई भी गरीब नागरिक भूखा ना रहे इसके लिए सरकार गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड के माध्यम से सरकार गरीब नागरिकों को Subsidy पर राशन मुहैया करवा रही है. हालांकि सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की तरह इस योजना में भी Froud से संबंधित मामले सामने आ रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rasan card rasan depot

सरकार दे रही कम कीमत पर अनाज 

जिन- जिन परिवारों के BPL और AAY राशन कार्ड बने हुए हैं, उनको सरकार के द्वारा यह सुविधा दी जा रही है. सरकार राशन की दुकानो के जरिए लोगों तक राशन पहुंचा रही है. परंतु राशन दुकान चलाने वाले Depot Holder ग्राहकों तक राशन पहुंचाने से पहले ही गड़बड़िया कर देते हैं. या तो ग्राहकों तक राशन पहुंचता ही नहीं है अगर पहुंचता भी है तो उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती. बहुत बार तो कार्ड धारकों को ऐसा राशन दिया जाता है जो बिल्कुल खाने के योग्य नहीं होता, परंतु मजबूरीवश गरीब परिवारों को वह खाना पड़ता है.

डीलर ग्राहकों को नही दे रहे समय पर अनाज 

कोरोना महामारी के दौरान लोगों के काम धंधे बिल्कुल ठप हो गए थे, जिस वजह से लोगों के सामने खाने पीने तक का संकट पैदा हो गया था. सरकार ने लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए कई प्रयास किए, वहीं गरीब परिवारों को मुफ्त में Double राशन वितरित किया गया. अब कोरोना महामारी का मामला शांत हो चुका है, तो अब ग्राहकों को Double की जगह वापस Single खाद्य सामग्री ही दी जा रही है. वही राशन डिपो होल्डर बीच में गड़बड़ियां कर रहे है. यदि आपको भी ऐसी कोई समस्या आ रही है तो आप राज्य सरकार द्वारा जारी Helpline नंबर पर शिकायत कर सकते हैं.

डीलर कर सकते हैं शिकायत 

यदि आपको लग रहा है कि आपका Depot फोल्डर आपको राशन देने में आनाकानी कर रहा है, या घटिया किस्म का राशन दे रहा है, या तोलने में गड़बड़ी कर रहा है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर खोजने के लिए आप सरकारी वेबसाइट https://nfsa.gov.in/ पर जाकर खोज सकते हैं, और अपने राज्य के हिसाब से नंबर ढूंढकर उस पर शिकायत कर सकते हैं.

राज्य के हिसाब से हेल्पलाइन नंबर

  • आंध्रप्रदेश: 1800-425-2977
  • अरुणाचल प्रदेश: 03602244290
  • असम: 1800-345-3611
  • बिहार: 1800-3456-194
  • छ्त्तीसगढ़: 1800-233-3663
  • गोवा: 1800-233-0022
  • गुजरात: 1800-233-5500
  • हरियाणा: 1800-180-2087
  • हिमाचल प्रदेश: 1800-180-8026
  • झारखंड: 1800-345-6598, 1800-212-5512
  • कर्नाटक: 1800-425-9339
  • केरल: 1800-425-1550
  • मध्यप्रदेश: 181
  • महाराष्ट्र: 1800-22-4950
  • मणिपुर: 1800-345-3821
  • मेघालय: 1800-345-3670
  • मिजोरम: 1860-222-222-789, 1800-345-3891
  • नागालैंड: 1800-345-3704, 1800-345-3705
  • ओडिशा: 1800-345-6724 / 6760
  • पंजाब: 1800-3006-1313
  • राजस्थान: 1800-180-6127
  • सिक्किम: 1800-345-3236
  • तमिलनाडु: 1800-425-5901
  • तेलंगाना: 1800-4250-0333
  • त्रिपुरा: 1800-345-3665
  • उत्तर प्रदेश: 1800-180-0150
  • उत्तराखंड: 1800-180-2000, 1800-180-4188
  • पश्चिम बंगाल: 1800-345-5505
  • दिल्ली: 1800-110-841
  • जम्मू: 1800-180-7106
  • कश्मीर: 1800-180-7011
  • अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह: 1800-343-3197
  • चण्डीगढ़: 1800-180-2068
  • दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव: 1800-233-4004
  • लक्षद्वीप: 1800-425-3186
  • पुदुच्चेरी: 1800-425-1082

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button