Haryana News: दुष्यंत चौटाला को लेकर दादा OP चौटाला का बड़ा ब्यान, बोले- दुष्यंत चौटाला बदनाम
रोहतक :- इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला बुधवार को रोहतक जिले में पहुंचे. उन्होंने अपने शब्दों से CM मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर प्रहार किया. ओम प्रकाश चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भाजपा के साथ मिलने के आरोप लगाए हैं. जब ओम प्रकाश चौटाला से दुष्यंत चौटाला के वापिस इनेलो में शामिल करने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम दुष्यंत को वापस इनेलो में कभी नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला बदनाम हो चुके हैं और लोगों के बीच नहीं जा सकते हैं. दुष्यंत चौटाला का सभी सभाओं में विरोध किया जा रहा है.
भाजपा का किया था समर्थन
ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि हमने भाजपा का एक समय बिना कोई शर्त समर्थन किया था. उस वक्त हम नहीं चाहते थे कि Congress सत्ता में आए. उस समय परिस्थितियों के अनुकूल भाजपा का साथ दिया गया था, परंतु आज हम भाजपा के खिलाफ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उनसे मंत्रिमंडल में शामिल होने का सुझाव भी मांगा था. ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसा राजनेता आज के समय में कोई नहीं है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोले ओपी चौटाला
O.P. चौटाला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा के साथ शामिल हुए हैं क्योंकि हुड्डा के ऊपर CBI के कई मामले दर्ज हैं. जब प्रदेश में कांग्रेस का शासन था तब भूपेंद्र सिंह की सरकार ने हरियाणा को लूटने का काम किया है.भूपेंद्र हुडा के एक Case का फैसला अभी सामने आना था परन्तु वह अभी तक Pending पड़ा है.
प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं
O.P. चौटाला ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. उनका एक ही उद्देश्य है कि कैसे पैसे लुटे जाए. BJP के द्वारा प्रदेश को लूटने का काम किया जा रहा है. ओपी चौटाला ने सरकार पर सवाल उठाया है कि प्रदेश में कोई विकास का कार्य नहीं किया गया है, फिर भी प्रदेश पर इतना कर्जा क्यों है ?