Business Idea: LIC से पार्ट टाइम जुड़ कर कमाए 50,000 रुपए, अभी ऐसे करें आवेदन
बिज़नेस डेस्क, Business Idea :- आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा हो गई है कि सैलरी महीने के पहले सप्ताह तक ही खत्म हो जाती है. ऐसी स्थिति में यदि आपके पास आय का कोई और साधन है तभी आप अपना जीवन ठीक से वहन कर पाते हैं. यदि आपके पास ऐसा कोई Side Business नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. इस साइड बिजनेस से जुड़कर आप प्रतिमाह 50000 से 1 लाख रूपये तक कमा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल Weekend पर 2 से 3 घंटे ही काम करना होगा. यदि आपको यह काम अच्छा लगता है तो आप इससे Full Time भी LIC से जुड़कर कर सकते हैं.
LIC के Agent के रूप में Part Time
आपको हम जिस Business Idea के बारे में बताने जा रहे हैं, वह LIC के Agent के रूप में है. आप इस कार्य को तब भी कर सकते हैं, जब आप कहीं और Job नहीं करते हैं. आपको बता दें कि इस काम में पैसे कमाने की कोई Limit नहीं है. आप जितनी ज्यादा से ज्यादा Policy करोगे, आपको उतना ही मोटा कमीशन मिलेगा. इस कार्य से आप 50 हजार रुपये प्रति महीना तक आराम से कमा सकते है. इसके अलावा यदि आपकी PR अच्छी है तो आप इससे ज्यादा रुपया भी कमा सकते हैं.
LIC Agent बनने के लिए पात्रता
यदि आप Full Time या Part Time LIC Agent बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम 12th पास करना अनिवार्य है. एलआईसी एजेंट के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास चार Color Passport Size Photo, Age Proof, Education Proof, PAN Card, Aadhar Card आदि डिटेल्स होनी चाहिए. यदि आपके पास यह सब है तो आप LIC से जुड़ कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. देश के लाखों लोग LIC Agent बनकर मोटा पैसा कमा रहे हैं.
कितना मिलता है कमीशन
भारतीय जीवन बीमा निगम अपने यहां काम करने वाले Agents को प्रति पॉलिसी पर 35 फ़ीसदी तक कमीशन देता है. अगर आप कोई 10,000 के प्रीमियम की पॉलिसी कराते हैं तो पहले साल में आपको 35 % कमीशन मिलेगा. यानी आपको 3500 रुपए मिलेंगे. आप जितनी ज्यादा प्रीमियम की पॉलिसी कराएंगे आपकी जेब में उतना ही ज्यादा कमीशन भरा जाएगा.