HBSE: हरियाणा बोर्ड रिजल्ट मे आए कम नंबर तो विद्यार्थी 60 दिन तक निकलवा सकते हैं उत्तरपुस्तिका की फोटो कॉपी, यहाँ से देखे पूरा प्रोसेस
भिवानी, HBSE News :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) के द्वारा 12वीं कक्षा का Result 15 मई और दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 16 मई को जारी किया गया था. जिसमें बहुत सारे बच्चे उत्तीर्ण हुए तो वहीं कुछ बच्चे अनुत्तीर्ण भी हुए. इनमें से कुछ बच्चे ऐसे हैं जो अपने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है. कुछ बच्चों को लग रहा है कि उनका Exam तो अच्छा हुआ था परंतु उन्हें Marks बहुत कम दिए गए हैं. ऐसे बच्चों को हरियाणा बोर्ड ने अपने नंबर बढ़वाने का एक ओर मौका दिया है.
रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थी निकलवा सकते हैं आंसर शीट की फोटोकॉपी
जो भी विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है, वो अब घर बैठे अपनी Answer Sheet की फोटो कॉपी निकलवा सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को Online आवेदन करना होगा इसके बाद विद्यार्थियों की आंसर शीट उनकी E-Mail पर PDF के रूप में भेज दी जाएगी. आंसर शीट के जरिए आप पता कर सकते हैं कि आपके द्वारा दिया गया उत्तर सही था या नहीं, और अगर सही था तो आपको उसमें कितने मार्क्स मिले हैं. यदि आपको लगता है कि आपके आंसर शीट जांचने में कुछ Mistake हुई है तो आप उसे फिर से ठीक करवा सकते हैं.
निर्धारित समय के अंदर करना होगा आवेदन
जानकारी के लिए बता दे कि विद्यार्थियों को अपनी आंसर शीट की फोटो कॉपी निकलवाने के लिए Result जारी होने के 60 दिन के अंदर- अंदर Online आवेदन करना होगा. इसके बाद हरियाणा बोर्ड की तरफ से आपकी आंसर Sheet की फोटो कॉपी आपकी मेल पर भेज दी जाएगी. Answer शीट में त्रुटि पाए जाने पर आप 15 दिन के अंदर- अंदर फॉर्म भरकर त्रुटि को ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए आपसे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.
नहीं लिया जाएगा कोई अतिरिक्त शुल्क
आंसर शीट की फोटो कॉपी निकलवाने के लिए हरियाणा बोर्ड ने 500 रूपये प्रति आंसर शीट के हिसाब से शुल्क निर्धारित किया हुआ है. विद्यार्थी को केवल वही शुल्क देना होगा, इसके अलावा कोई अन्य शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. आंसर शीट की फोटो कॉपी निकलवाने के लिए विद्यार्थी को सरल हरियाणा पोर्टल पर जाकर Online आवेदन करना होगा. जिसमें विद्यार्थी को कुछ आवश्यक दस्तावेजों आधार कार्ड, फैमिली ID, एप्लीकेशन फॉर्म सहित एक अन्य आईडी देने की जरूरत होगी.