IAS Tina Dabi: इस काम के बाद विवादों मे घिरी IAS टीना डाबी, सोशल मीडिया पर खूब आलोचना कर रहे लोग
नई दिल्ली :- IAS Tina Dabi को हर कोई जानता है. यह काफ़ी चर्चा में रहती है. इन दिनों यह फिर से चर्चित है. टीना इन दिनों जैसलमेर में जिलाधिकारी है. जैसलमेर के मामले कों लेकर आजकल टीना खबरों में बनी हुई है. जिला प्रशासन की तरफ से कुछ ऐसे कदम उठाये गए है जिनकी वजह से IAS टीना डाबी को काफ़ी Troll किया जा रहा है.
50 से ज्यादा मकान ढेर
दरअसल राजस्थान के जैसलमेर में जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद अमर सागर इलाके में रह रहे पाकिस्तान से आए हिंदुओं के मकानों को टीना डाबी के Orders के बाद ढहा दिया गया. IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के कहने पर प्रशासन की तरफ से बुल्डोजर चलाकर 50 से अधिक मकानों को जमीदोज कर दिया गया. प्रशासन के इस Action से 150 से ज्यादा शरणार्थी पाकिस्तानी हिंदू खुले आसमान के नीचे आ चुके हैं.
लॉन्ग टर्म वीज़ा पर बसे हुए थे परिवार
जैसलमेर की तपती गर्मी में पाकिस्तान से आए बेसहारा हिंदुओं को बेघर करने पर जिला प्रशासन की कड़ी आलोचना हो रही है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हो रही ज़्यादती से परेशान होकर करीब 50 हिंदु परिवार लॉन्ग टर्म वीजा (Long Term Visa) लेकर जैसलमेर में बसे हुए थे. रहने के लिए कोई स्थाई आशियाना न होने के कारण वे जैसलमेर जिला मुख्यालय से 4 किमी दूरी पर अमर सागर तालाब के किनारे Illegal मकान बनाकर गुजर बसर कर रहे थे.
स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई कार्यवाही
धीरे-धीरे वहां पर 50 विस्थापित पाकिस्तानी हिंदू परिवार आ गये. तालाब के आसपास मकानों के बनने से तालाब में पानी की आवक प्रभावित हुई जिसके चलते आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन से इसके बारे में शिकायत कर दी. लोगों की शिकायत सुनते हुए IAS टीना डाबी ने आए हुए पाकिस्तानी हिंदुओं के मकानों को गिराने का आदेश जारी किया. इस आदेश का पता चलने पर जब पीड़ितों ने प्रशासन से उन्हें रहने के लिए कोई वैकल्पिक जमीन देने की गुहार की तो उसकी सुनवाई भी नहीं हुई. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ इनके मकानों पर बुलडोज़र चढ़ा दिया. इस घटना में कुछ लोगों का सामान भी नष्ट हो गया.
सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ट्रोल
ये परिवार अब बाहर रहने कों मजबूर है और उनके सामने भोजन और पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है. टीना डाबी द्वारा ऐसा करने पर Social Media पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है. अशोक गहलोत सरकार और IAS टीना डाबी कों लोग जमकर ट्रोल कर रहे है. Users का कहना है कि उनके घर तोड़ने से पहले उन्हें कोई वैकल्पिक जमीन उपलब्ध करवाई जानी चाहिए थी तो एक User कह रहा है टीना खुद एक महिला होकर ऐसा व्यवहार कैसे कर सकती है.