Sirsa News: सिरसा में सालों पुरानी ढाब की खुदाई में निकला 150 किलो वजनी कछुआ, देखने के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
सिरसा :- हरियाणा के सिरसा जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि सिरसा के सबसे बड़े गांव चौटाला से एक ऐसा वाकिया सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे. दरअसल चौटाला गांव में खुदाई का कुछ काम चल रहा था जहाँ से खुदाई के दौरान के जानवर मिला है और यह Size में इतना बड़ा है कि इसे देखने के बाद लोग अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे है.
वर्षों पुरानी ढाब से निकला कछुआ
सिरसा के इस गांव में 150 किलो वजनी कछुआ मिला है, जो पतल प्रजाति से संबंधित है. यह कछुआ सालों पहले बनी गौशाला के पीछे बनी वर्षों पुरानी पानी की ढाब की खुदाई में निकला है , जिसे मछुआरों की सहायता से खेत में बनी डिग्गी में छोड़ा गया है. इसे देखने के लिए हर दिन शहरों और गांवों से भारी संख्या में लोग आ रहे है. जानकारी के मुताबिक, गांव में वर्षों पुरानी पानी की ढाब है. इसकी खुदाई कर रही Machine के आगे सहसा कुछ फ़स गया.
इतना बड़ा जानवर देख ग्रामीण हैरान
ग्रामीणों ने रास्ता साफ किया तो एक जानवर दिखाई दिया. पानी अधिक होने की वजह से मछुआरों को बुलाया गया और जानवर को निकाला गया. ज़ब मछुआरों ने इसे निकाला तो ये एक कछुआ था. इतना बड़ा कछुआ देखकर लोगों की आंखें फ़टी की फ़टी रह गई. ग्रामीण दयाराम उलानिया का कहना है कि चौटाला गांव में सालों पहले पीने के पानी के लिए किसी भी प्रकार का कोई उचित साधन नहीं था. केवल पानी की ढाब ही एकमात्र उपयुक्त जगह थी.
पतल प्रजाति से संबंधित है यह कछुआ
कई एकड़ में विस्तृत ढाब से ही साथ लगते कई गांव के लोग पीने का पानी लेकर जाते है.दयाराम के मुताबिक, अब तालाब बनाने के लिए ढाब की खुदाई की जा रही थी उसी दौरान 150 किलो वजन का कछुआ मिला, जो ग्रामीणों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे ढाणी में बनी बड़ी सी डिग्गी में छोड़ा गया है. एक मछुआरे ने जानकारी दी कि यह कछुआ पतल प्रजाति है, जिसको ढाब से निकालकर गांव की विशाल डिग्गी के पानी में रखा गया है.