Share Market: इस शेयर ने Share मार्किट में लगाई आग, अभी तक 75000% चढ़ चुका है भाव
बिजनेस डेस्क :- यदि आप भी Share Market में निवेश करते हैं तो आपको पता होगा कि निवेशकों को हमेशा ही ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी की तलाश रहती है. आज की इस खबर में हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में जानकारी देंगे, जिसने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. हम ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन उपलब्ध वाली कंपनी हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया की बात कर रहे हैं.
इस कंपनी ने किया अपने निवेशकों को मालामाल
इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर 9 परसेंट से बढ़कर 41067.15 रूपये के स्तर पर पहुंच गए हैं. यानी हम कह सकते हैं कि कंपनी के शेयर एक ही दिन में 3562 रूपये रुपए चढ़ गए हैं. हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के शेयर बुधवार को 37504.50 रूपये के स्तर पर बंद हुए थे. हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के शेयरों ने अपने निवेशकों को 74750 परसेंट का रिटर्न दिया है.
1 लाख रूपये बढ़कर हुए 7.5 करोड़ रूपये
कंपनी के शेयर 22 मई 1998 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 54.50 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर 18 मई 2023 को बीएसई में 41067.15 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. अगर किसी व्यक्ति ने 22 मई 1998 को हनीवेल ऑटोमेशन के शेयरों में 1 लाख रूपये लगाए होते, तो कल तक उनके यह 1 लाख रूपये बढ़कर 7.5 करोड़ रूपये हो गए होते.
20 सालों में 17 हजार परसेंट से ज्यादा का रिटर्न
हनीवेल ऑटोमेशन के शेयरों में पिछले 20 सालों में 17070% का उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर 30 मई 2003 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 262 रूपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे. हनीवेल ऑटोमेशन के शेयर कल बीएसई में 41067.15 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे, अगर किसी व्यक्ति ने 20 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रूपये लगाए होते, तो कल तक उनके यह रूपये बढ़कर 1.56 करोड़ रूपये हो जाते.