ऑटोमोबाइललाइफस्टाइल

VIP Number For Vehicle: आप भी लेना चाहते है कार के लिए VIP नंबर, तो फॉलो करें ये आसान प्रोसेस

नई दिल्ली :- प्रत्येक व्यक्ति अपनी कार तथा बाइक के लिए VIP Number For Vehicle लेना चाहता है, परंतु इसके लिए होने वाले खर्च तथा Process से डरकर अपने कदम पीछे ले लेता हैं. आजकल लोग महंगी गाड़ियों को खरीदने के साथ- साथ उसके लिए VIP Number रखने का भी शौक रखते हैं. Maximum Celebrity तथा Politicians के पास गाड़ियों के VIP Number होते हैं. यदि आप भी VIP Number लेना चाहते हैं तो आपको अब ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए आपको बस हमारे बताएं Process को Follow करना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

VIP Number For Vehicle

VIP No. लेने के लिए ऐसे करें Apply

  • कार तथा बाइक के वीआईपी नंबर के लिए Online Registration कराने के लिए Fancy Parivahan ऑफिशियल पोर्टल http://fancy.privahan.gov.in/ पर Visit करें.
  • यहां पर Log In Session में पब्लिक यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहाँ अपना नाम, ईमेल, आईडी, मोबाइल नंबर तथा Verification जैसी डिटेल्स भरे. सभी डिटेल्स भरने के बाद Sign Up के Option पर क्लिक करें.
  • अपने Favorite No को Select करें तथा Payment के Option पर जाएं.
  • इसके बाद उस नंबर के लिए बोली लगाए तथा रिजल्ट चेक करें.
  • यदि आप ने बोली जीत ली है तो उस नंबर के लिए Payment करें तथा Allotment Letter का प्रिंट आउट निकाल ले.

ऐसे चेक करें E- Auction Result

  • इसके लिए भी आपको पहले फैंसी परिवहन वेबसाइट यानी http://fancy.privahan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • होम पेज पर नीलामी के Result Link को क्लिक करें.
  • इसके बाद Next पेज पर जाएं. वहां आपसे जो डिटेल मांगी गई है उन्हें Fill करें.
  • यहां स्टेट RTO तथा रिजल्ट डेट के बारे में Details भरे.
  • इसके बाद नीलामी का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  • अब रिजल्ट चेक करें तथा नंबर प्लेट के लिए Allotment Letter डाउनलोड करें.

इस Process को फॉलो करके अब आप अपने घर पर बैठे- बैठे ऑनलाइन Car तथा Bike के लिए VIP नंबर प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. इस सरल प्रोसेस को Follow करके अब आप भी Celebrities तथा Politicians की तरह अपनी कार का VIP नंबर ले सकते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button