Income Tax: अब घर में रख सकते है केवल इतने रुपए, जाने क्या कहते हैं नए आईटी नियम
नई दिल्ली, Income Tax :- आजकल डिजिटल युग के चलते लोगों ने अपने पास Cash रखना बहुत कम कर दिया है. परंतु हमारे बुजुर्ग अभी भी हमें Emergency के लिए घर में Cash रखने की सलाह देते हैं. पुराने समय में भी लोग बैंकों में पैसा जमा करने के स्थान पर अपने घरों में ही रकम छुपा कर रखते थे, परंतु अब बदलते समय के साथ लोग Digital wallet से खर्च करते हैं. क्या आप जानते हैं कि Income Tax नियमों के मुताबिक घर में अधिकतम कितनी नगदी रख सकते हैं? यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको इस नियम के बारे में Detail से बताते हैं.
घर में इतना कैश रखने की है अनुमति
आपके भी दिमाग में सवाल उठते होंगे की इनकम टैक्स घर में कितना कैश रखने की अनुमति देती है. कितने पैसे रखने पर आपको कोई जुर्माना नहीं लगता है ? जानकारी के लिए आपको बता दे कि इनकम टैक्स नियमों के अनुसार आप घर में कैश रख सकते हैं केवल शर्त यह है कि यदि आपका Cash जांच एजेंसी के हाथ लग जाता है तो आपको उस पैसे का स्रोत बताना होगा.
आइटीआर करें फाइल
इस स्थिति में आपको सलाह दी जाती है कि आपको अपनी नगदी का पूरा स्रोत तथा अपनी आय का स्त्रोत भी पता होना चाहिए. आपके पास इससे संबंधित सभी Documents होने चाहिए, जिसे आप जरूरत पड़ने पर दिखा सकते हैं. इसके साथ ही यदि आप हर साल Income Tax Return File करते हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, आपके पास मिलने वाली नगद राशि आपके ITR के अनुसार ही होनी चाहिए. यह बिलकुल मान्य नहीं होगा कि आपका ITR सालाना 5,00,000 है तथा आपके पास 50 लाख की नकदी है. इस स्थिति में आप बुरे फंस सकते है.
ऐसे बढ़ सकती है मुश्किल है
यदि आप छापेमारी में आयकर अधिकारियों को अपनी नगद राशि का हिसाब नहीं दे पाते हैं तो आप की मुसीबतें बढ़ जाएंगी. इनकम टैक्स छापे में आपको अपनी आय का सबूत देना पड़ता है. यदि आपके पास सही जानकारी है, तो आप पर किसी प्रकार की कोई Penalty नहीं लगती है. यदि आप सही जानकारी नहीं दे पाते हैं तो आपके पास मिलने वाली नगदी पर 137% का Tax लगाया जाता है. इसका अर्थ है कि आपको अपना Cash गवाने के साथ- साथ 37 फ़ीसदी अतिरिक्त Tax भी देना होता है.