Zim vs Pak: जिम्बाब्वे के नंबर-11 के बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, केवल 24 गेंद पर जड़ा तूफानी
स्पोर्ट्स डेस्क, Zim vs Pak :- हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की Cricket Team फिलहाल जिंबाब्वे के दौरे पर है. पाकिस्तान तथा जिंबाब्वे के बीच 6 मैचों की एक One Day Series खेली जाएगी. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है. पहले वनडे के दिन पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ती नजर आई है. जिंबाब्वे के 11वें नंबर के बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया है. तो चलिए इस मैच के बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं.
पाकिस्तानी गेंदबाजो के छूटे पसीने
सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की Team के कप्तान इमरान बट्ट ने Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. हालांकि, पहले बल्लेबाजी करते समय जिंबाब्वे की Team पूरे 50 ओवर भी Batting नहीं कर पाई, परंतु जिंबाब्वे की ओर से 11वें नंबर के बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है. इस बल्लेबाज ने केवल 24 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया. जिंबाब्वे के इस क्रिकेटर का नाम ब्लेसिंग मुजरबानी है. इस क्रिकेट मैच के दौरान मुजरबानी ने 7 चौके तथा दो छक्के लगाए. मुजरबानी के द्वारा खेली गई शानदार पारी से ही जिंबाब्वे Team 236 Run के स्कोर तक पहुंची है.
कौन है ब्लेसिंग मुजरबानी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिंबाब्वे के जिस Player ब्लेसिंग मुजरबानी ने पाकिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया है, वह केवल 26 साल के युवा गेंदबाज है. उन्होंने अब तक जिंबाब्वे के लिए 34 T- 20, 36 वनडे तथा 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 42, 48 और 19 विकेट हासिल किए हैं. ब्लेसिंग मुजरबानी पीएसएल में मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलते हैं.
मेजबान टीम ने हासिल की जीत
आपको बता दें कि इस Series का पहला मैच जिंबाब्वे की टीम ने हरारे में 24 रन से जीता है. ब्लेसिंग मुजरबानी के अतिरिक्त इस मैच में रयान बर्ल ने 60 गेंदों में 1 छक्का तथा 4 चौके की मदद से 47 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही क्लाइव मंडाड़े ने 44 गेंदों में छह चौके की मदद से 43 रन की पारी खेली. अब दर्शक जिंबाब्वे तथा पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे मैच के लिए बहुत ही उत्साहित है.