Sapna Choudhary: 30 किलो की ड्रेस पहन सपना चौधरी ने फ्रांस में बिखेरा जलवा, खूबसूरती देख हैरान रह गए गौरे
मनोरंजन डेस्क :- हरियाणा की Dancing क्वीन के नाम से मशहूर Sapna Choudhary को आज प्रदेश के साथ- साथ अन्य राज्यों के लोग भी जानते हैं. अपने डांस के द्वारा सपना चौधरी ने यह मुकाम हासिल किया है कि आज उसे हरियाणा के साथ- साथ बिहार व अन्य राज्यों के लोग भी अच्छे से जानते हैं. Sapna Choudhary Dance Steps इतने मशहूर हो चुके हैं कि आजकल हर कोई सपना के डांस स्टेप को Follow करना चाहता है. Sapna Choudhary Dance में केवल हरियाणा में ही नहीं बल्कि भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी है.
लाखों दिलो पर कर रही राज
सपना चौधरी आज एक ऐसी महान हस्ती बन चुकी है जिसे आज हर कोई जानता है. जब भी कभी हरयाणवी Song की बात आती है तो सपना चौधरी के सॉन्ग का ही नाम सबसे पहले जुबान पर आता है. सपना चौधरी की सफलता का अनुमान यहीं से लगाया जा सकता है कि उन्हें दुनिया की सबसे कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला. सपना चौधरी का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है इसमें सपना चौधरी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही है.
विदेशों में जलवा बिखेरती नजर आई सपना चौधरी
सपना का कांस प्रोग्राम इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, सपना चौधरी ने अपनी खूबसूरती के जलवे को विदेशों में भी बिखेरा है. Social मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो में सपना चौधरी भारी-भरकम गाउन पहनकर वॉक करती नजर आ रही है. इस प्रोग्राम के दौरान सपना चौधरी ने भारी भरकम ड्रेस पहनकर Walk किया. इसके बाद जब सपना चौधरी का Show खत्म हुआ तो वह वापिस जाने के लिए भारी- भरकम ड्रेस के साथ अपनी गाड़ी में बैठने लगी तो, उन्हें गाड़ी में बैठने में काफी परेशानी होने लगी. उसके बाद उसके सहायक उनकी मदद के लिए आगे आए.
View this post on Instagram
संभाले नहीं संभल रही थी Sapna Choudhary की ड्रेस
सपना चौधरी लगभग हमेशा सूट सलवार में ही नजर आती है, वह Suit में भी इतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देती है कि लोग उनके डांस की तारीफ करते नहीं थकते. फिलहाल प्रोग्राम के दौरान सपना चौधरी Soft Pink और बीज कलर की ड्रेस पहने हुई थी इस Dress पर काफी खूबसूरत एंब्रॉइडरी की हुई थी, जोकि Dress में चार चांद लगा रही थी. सपना की ड्रेस का वजन करीब 30 किलो है, यही कारण था कि सपना चौधरी की यह Dress संभलने में ही नहीं आ रही थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापस जाते समय उनसे गाड़ी में भी आराम से नहीं बैठा जा रहा था.