Haryana News: चरखी दादरी के इस स्कूल ने क्षेत्र में पेश की मिसाल, बोर्ड परीक्षा में मेरिट पाने वाले बच्चो को बाँट रहे है 15- 15 हजार रूपए
चरखी दादरी :– आज के मौजूदा समय में जहां कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने शिक्षा के मंदिर को पैसा कमाने का जरिया बना लिया है. आपने भी इस प्रकार के बहुत से स्कूल देखे होंगे. इसके विपरीत आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में जानकारी देंगे, जो ना केवल अपने विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ाई करवा रहा है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान कर रहा है. यह विद्यालय हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव बोंद कला में स्थित है.
सभी स्कूलों के लिए चरखी दादरी जिले का यह स्कूल बना मिसाल
आप सभी को जानकर काफी खुशी होगी कि चरखी दादरी के गांव बौद कला में स्थित हरनाम सिंह विद्या निकेतन स्कूल ने अपने गांव व आसपास के गांव में निम्न वर्ग के बच्चों को कई महत्वपूर्ण अवसर दिए हैं. इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन भी विद्यार्थियों ने पिछले साल यानि 2021-22 और इस साल 2022- 23 दसवीं कक्षा में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किए है और वह आगे खराब आर्थिक स्थिति के कारण अच्छी व उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे, तो उन बच्चों को विद्यालय अपनी तरफ से छात्रवृत्ति दे रहा है.
इन विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप
90 परसेंट से ऊपर Number लाने वाले विद्यार्थियों को 15000 रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी और 80 परसेंट से ऊपर नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. बोंद कला के स्कूल के एमडी से बातचीत की गई. एमडी श्री नरेंद्र सिंह परमार का कहना है कि शिक्षा कोई कारोबार नहीं है, शिक्षा सभी बच्चों का जन्म सिद्ध अधिकार है. वही प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम परमार का भी कहना है कि हमारे लिए शिक्षा पैसा कमाने का माध्यम नहीं है, बल्कि बच्चों को अच्छी और उचित शिक्षा देना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है.