Gurugram Rapid Rail : हरियाणा के गुरुग्राम में जल्द शुरू होगा रैपिड रेल का काम, द्वारका एक्सप्रेसवे के पास प्रोजेक्ट है प्रस्तावित
गुरुग्राम :- हरियाणा के Gurugram जिले में रहने वाले लोगों को अब और भी बेहतर मेट्रो और सड़क निर्माण की सुविधाएं मिलने वाली है. बता दे कि दिल्ली के पास लगते गुरुग्राम में आने वाले दिनों में मेट्रो, सड़क निर्माण और रैपिड रेल ट्रांसिट सिस्टम कोरिडोर की बेहतर कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी. द्वारका एक्सप्रेसवे और ग्लोबल सिटी के पास मेट्रो और Railway सुविधा पर भी विचार किया जा रहा है. इनके लिए योजनाएं तैयार कर ली गई है, जल्द ही योजनाओं के आधार पर जमीनी स्तर पर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
इस रूट पर बनाए जाएंगे 16 स्टेशन
हरियाणा सरकार की तरफ से शाहजहांपुर निमराना- बहरोड रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम परियोजना को भी मंजूरी दे दी गई है. इस रूट पर कुल 16 Station बनाए जाएंगे. द्वारका एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए दिल्ली- जयपुर हाईवे पर क्लोवर लीफ के साथ रैपिड रेल का स्टेशन भी बनाया जाएगा. इसके बाद आप आसानी से साउदर्न पेरीफेरल रोड और सेंट्रल पेरीफेरल रोड पर सफर कर पाएंगे.
बढ़िया होंगी द्वारका एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी
सीपीआर की तरफ से द्वारका एक्सप्रेसवे और ग्लोबल सिटी की और आसानी से आवागमन होगा. जहां 25 एकड़ जमीन में हेलीपैड भी बनाया जाएगा. द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में बेहतर कनेक्टिविटी पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. एक्सप्रेस-वे के चारों पैकेज में 14 इंटरसेक्शन बनाए गए है, जिससे लोग आसानी से बिना रुके हुए अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे. गुरुग्राम से राहगीर एक्सप्रेसवे पर सफर कर सोनीपत तक बिना रुके सफर करने का रास्ता आसान हो जाएगा.
सराय काले खां में बनाया जाएगा पहला स्टेशन
SNB परियोजना में सबसे ज्यादा साथ स्टेशन गुरुग्राम में प्रस्तावित है. दिल्ली के सराय काले खां से परियोजना रूट शुरू होगा और यहीं पर First Station भी बनाया जाएगा. गुरुग्राम में दूसरा स्टेशन सेक्टर 17/14 बनाया जाएगा. दिल्ली के मुनिरका से होते हुए रैपिड रेल गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज 4 के पास रूट का पांचवा स्टेशन प्रस्तावित है. उसके बाद राजीव चौक और फिर वहां से खेड़की दौला फ्लाईओवर के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की क्लोवरलीफ के पास स्टेशन बनाया जाएगा. अगला स्टेशन मानेसर, पंचगांव और बिलासपुर में बनाया जाएगा.