नई दिल्ली

Patanjali: बाबा रामदेव के दिव्य दंत मंजन में नॉन वेज कंटेंट के आरोप लगने पर बवाल, पतंजलि के आलाकमान में हड़कप

नई दिल्ली :- योग गुरु तथा Patanjali संस्थापक बाबा रामदेव कानूनी झंझट में फंस सकते हैं. आयुर्वेद तथा प्राकृतिक औषधि से Products बनाने का दावा करने वाली बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी पर बड़ा आरोप लगाया गया है. इस कारण पतंजलि आयुर्वेद को दिव्य दंत मंजन के लिए Legal Notice भेज दिया गया है. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि पतंजलि के उत्पाद ‘दिव्य दंत मंजन’ में Non -Veg Ingredients का उपयोग किया जाता है, परंतु पतंजलि इस डब्बे पर Green Label लगाती है. ग्रीन लेबल का अर्थ होता है कि यह प्रोडक्ट पूरी तरह से Vegetarian है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

ramdev

पतंजलि को भेजा Legal Notice 

एक वकील शाशा जैन ने पतंजलि को नोटिस भेजा है. इस Notice में पतंजलि कंपनी पर शाकाहारी Product में नॉनवेज का उपयोग करने का इल्जाम लगाया गया है. शाशा जैन ने अपने ट्विटर Account से Tweet करते हुए लिखा है कि पतंजलि अपने प्रोडक्ट में Vegetarian चीजें इस्तेमाल करने का दावा करती है जबकि उसके दिव्य दंत मंजन में समुद्री फेन का उपयोग किया जाता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि समुद्री फेन एक नॉनवेज प्रोडक्ट है. अतः पतंजलि को कानूनी नोटिस भेजकर दिव्य दंत मंजन के बारे में Clarification मांगा है. Company पर आरोप लगाया जा रहा है कि पतंजलि आयुर्वेद गलत तरीके से अपने ब्रांड का प्रचार कर रहा हैं.

दिव्य दंत मंजन को लेकर बड़ा खुलासा

भारत के लोग पतंजलि के Product पर बहुत विश्वास करते हैं. ऐसे में Social Media पर पतंजलि आयुर्वेद के दिव्य दंत मंजन के बारे में यह खुलासा होते ही लोगों के बीच खलबली मच गई है. लोगों का कहना है कि पतंजलि के बाबा रामदेव लोगों को Vegetarian बताकर नॉनवेज खिला रहे हैं. इसे वेजिटेरियन लोगों के साथ विश्वासघात भी बताया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि दिव्य दंत मंजन की Advertisement गलत दावे के साथ विज्ञापन करने का एक उदाहरण है.

Products में Chemical

जानकारी के लिए आपको बता दे कि किसी भी पैकेट के बाहर उसके Ingredients के बारे में जो जानकारी दी जाती है, वह भारत के अधिकतर लोगों को समझ नहीं आती है. हजारों ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिनमें कैंसर पैदा करने वाले केमिकल्स मिले होते हैं, परंतु कंपनी वाले उन Chemical की Quantity कम होने की वजह से दिशानिर्देशों में उन्हें दर्शाते ही नहीं है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

One Comment

  1. इस धोंगी चोर बाबा को जेल भेज देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button