YouTube Ads: अब लंबे विज्ञापन दिखाएगा YouTube, नहीं मिलेगा स्किप करने का ऑप्शन
टेक डेस्क, YouTube Ads :- आज के समय में Technology का जमाना है. आज आपको हर प्रकार की जानकारी आपके Smartphone पर कुछ Clicks से ही मिल जाती है. भारत के लोगों के बीच YouTube भी एक Popular Platform है. आज के समय में आपको ज्यादातर Apps के लिए Subscription प्लान खरीदने होते हैं, परंतु YouTube अभी तक पूरी तरह से Free है. गौरतलब है कि यूट्यूब विज्ञापन दिखाकर अपनी कमाई करता है.
अब इतनी लम्बी होगी YouTube Ads
हाल ही में यूट्यूब के द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब Video Play करने पर वह लंबे Advertisements दिखाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि अब इन Ads को आप Skip भी नहीं कर पाएंगे. यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले इन Ads की अवधि 30 सेकंड की होगी. अभी तक यूट्यूब पर केवल 15 सेकंड के विज्ञापन दिखाए जाते थे. बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत America से की जाएगी.
अब खरीदना होगा YouTube Subscription
YouTube भारत तथा अन्य देशों में यह 30 सेकंड के विज्ञापन दिखाना कब से शुरू करेगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. यदि आप इन Advertisements को देखने से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको यूट्यूब का Premium Subscription खरीदना होगा. यूट्यूब ने बताया है कि कई विज्ञापनदाता विज्ञापन को Interesting बनाने के लिए गूगल AI का उपयोग भी कर रहे हैं. हाल ही में सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने प्रोडक्ट विज्ञापनों में Voice जोड़ने के लिए गूगल Artificial Intelligence का उपयोग किया था. इसका फायदा यह हुआ कि विज्ञापन रिकॉल में 25% की वृद्धि देखने को मिली.
YouTube प्रीमियम की कीमत
वर्तमान समय में भारत में YouTube Premium की कीमत 139 रुपये प्रति महीना है. इसके साथ ही यदि आप Auto Payment का विकल्प Choose करते हैं, तो इसकी कीमत आपको केवल 129 रूपये प्रति महीना पड़ेगी. यूट्यूब ने यह भी घोषणा की है कि दर्शक ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए विज्ञापन को Pause भी कर सकेंगे. वर्तमान समय में यूट्यूब पर विज्ञापन Pause करने के लिए आपको कोई Option नहीं दिया जाता है.