Traffic Rules: अब शॉर्ट्स पहन बाइक चलाने वालों की नहीं खैर, चप्पल पहनने पर भी होगा चालान
नई दिल्ली, Traffic Rules :- यातायात साधनों की संख्या बढ़ने के साथ- साथ सड़क दुर्घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है. आए दिन सैकड़ों हजारों सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते हैं. वहीं आजकल प्रत्येक घर में Bike और Scooty जैसे साधन देखने को मिल ही जाते हैं, सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं दुपहिया वाहनों से ही होती है. दिन प्रतिदिन हो रही सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण रखने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के द्वारा यातायात नियम बनाए गए हैं. कुछ वाहन चालक तो इन यातायात नियमों का पालन करते हैं परंतुुु कुछ नागरिक जानबूझकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं.
शौकिया तौर पर चलाते है बाइक
आजकल की युवा शौकीन तौर पर Bike चलाते हैं, वहीं कुछ लोग अपने छोटे- मोटे कामों के लिए आने जाने में दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने आसपास के कार्यों को जल्द निपटाने के चक्कर में घर से चप्पल या शॉर्ट्स पहनकर ही निकल जाते है. यदि आप सड़क पर Bike या स्कूटर से जाते समय चप्पल या शॉर्ट्स पहनकर यात्रा करते हैं तो Traffic पुलिस आपका हजारों का चालान काट सकती हैं. इसके अलावा यदि आप Bike राइड के शौकीन है तो Motor व्हीकल एक्ट के अनुसार Bike चलाने वाले को शॉर्ट्स पहनकर बाइक राइड नहीं करनी चाहिए बल्कि आपको पूरी पेंट या ट्राउजर पहनकर बाइक चलानी चाहिए.
ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले को भरना पड़ेगा भारी चालान
Motor व्हीकल एक्ट के तहत यदि कोई नागरिक सड़क पर शॉर्ट्स पहनकर Bike या स्कूटर चलाता है तो उसका 2000 रूपये तक का चालान भी कट सकता है. इसके अलावा Road पर बाइक या स्कूटर चलाते समय चप्पल पहनाना भी निषेध है. यदि आप चप्पल पहनकर वाहन चला रहे होंगे तो आपको चालान भरना पड़ सकता है, इसलिए Bike या स्कूटर चलाते समय पूरी तरह से बंद जूते ही पहनने चाहिए. ताकि यदि कोई सड़क दुर्घटना हो भी जाएं तों पाँव सेफ रहे. यदि कोई मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बताए गए यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे भारी चालान भरना पड़ सकता है.
ट्रैफिक रूल्स का पालन करना अनिवार्य
सड़क एवं यातायात परिवहन विभाग के द्वारा सड़कों पर घटित हो रही दुर्घटनाओ पर रोक लगाने के लिए Traffic रूल बनाए गए हैं. इन ट्रेफिक रूल्स का पालन करके दुपहिया वाहन चालक चालान से तो बचता ही है साथ ही ऐसा करके वह स्वयं की भी रक्षा करता है. जितने भी ट्रैफिक रूल्स बनाए गए हैं वह सभी आप लोगों की भलाई के लिए ही बनाए गए हैं. जब आप बाइक ड्राइव करें तो आपके पाँव बाइक के एग्जास्ट पाइप और गर्म इंजन के आसपास रहते हैं जिससे आपके पैरों पर जलन होने का डर रहता है. इसलिए आपको फुल पैंट और Shoes पहनकर ही बाइक चलानी चाहिए.